सैनिकों के सम्मान में गिरते पानी में निकाली तिरंगा यात्रा

  • Share on :

आशीष शर्मा 
सनावद-सनावद समीप ग्राम बांगड़दा में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना के शौर्य और साहस के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा में सभी देशप्रेमी शामिल हुए।तिरंगा यात्रा के दौरान बारिश शुरू हो गई फिर भी तिरंगा यात्रा जारी रही आखिर बारिश को बंद होना पड़ा लेकिन देशभक्तों के कदम नहीं रुके ।मंडल अध्यक्ष सोहन यादव ने  कहा पिछले दिनों पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को धर्म पूछकर गोलियां मार दी थी उसी जवाबी कार्यवाही में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया जिसके तहत सभी सेनाओं को खुली छूट दी गई जिसके फलस्वरूप भारतीय सेना ने खुलकर आतंकियों के घर में घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया नया भारत मोदी जी के नेतृत्व में काम कर रहा हे जो किसी को छेड़ता नहीं हे ओर कोई छेड़ता हे तो उसे छोड़ता भी नहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद से हर भारतवासी को यकीन हो गया हे कि भारत देश यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरी तरह सुरक्षित है मोदी हे तो मुमकिन हे इस दौरान सरपंच गबु मालाकार चिंताराम भोमारे ओम पटेल प्रिंसिपल केके डोंगरे उपसरपंच सुरेंद्र मालाकार महामंत्री द्वय कालू सोनी,राम मुकाती मंगलसिंह पंवार महिपाल सोलंकी नंदकिशोर मालाकार कृष्णा पटेल महेंद्रसिंह सोलंकी अश्विन खेड़े लखन बिरला सोहन पटेल रूपेश चौहान ललित मालाकार दीपक सोलंकी कमलेंद्र सिंह पंवार भैयालाल जवरा सभी देशप्रेमियों ने मिलकर सैनिक मालाकार रिटायर्ड सैनिक मनमोहन पाल, तथा पुलिसकर्मियों का श्रीफल और पुष्पहार से स्वागत सम्मान करके तिरंगा यात्रा का समापन भारत माता मंदिर में किया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper