राह चलती महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश, पुलिस थाना लसूडिया की गिरफ्त में
आरोपियों से पूछताछ पर लसूडिया क्षेत्र की 02 अलग-अलग वारदातों का हुआ खुलासा ।
दोनो घटनाओं में लूटी गई 2 चेन कीमती लगभग 2 लाख रुपये व अपराध में प्रयुक्त मोटरसाईकल की बरामद।
लूटी हुई चेन को बेचने वाले एवं खरीदने वाले को भी पुलिस द्वारा बनया गया है आरोपी।
इंदौर – पुलिस थाना लसुडिया पर फरियादी डिम्पल परियानी निवासी पानी की टंकी के पास स्कीम 136 इन्दौर ने रिपोर्ट कि दिनाँक 14.05.2025 को सुबह करीब 07.50 बजे मार्निंग वाक के लिये गुलमोहर काम्प्लेक्स के सामने घूम रही थी, उसी समय मोटरसाईकल पर सवार दो बदमाशों ने फरियादी के गले में पहनी सोने की चेन लूट ली थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 523/2025 धारा 304 बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, विवेचना के दौरान धारा 309(4) बी.एन.एस. इजाफा किया गया था।
तथा इसी प्रकार दिनांक 28.05.2025 को दिन करीब 02.30 बजे फरियादिया दिव्या सरोज नि. एम आर 6 महालक्ष्मीनगर इन्दौर डाक्टर को दिखाकर नरिमन रोड होते हुये पैदल अपने घर जा रही थी उसी समय मोटरसाईकान पर सवार 2 बदमाशों ने फरियादी के गले में पहनी सोने की चेन लूट ली व मोटरसाईकल से फरार हो गये पारियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 619/2025 धारा 304 बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान धारा 309 (4) बी.एन.एस. इजाफा किया गया।
घटनाओं की गंभीरता को देखते हुये पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अति पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) नगरीय इन्दौर श्री अमित सिंह द्वारा घटनाओं का पर्दाफाश कर आरोपियो की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। उक्त निर्देशों पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर इन्दौर श्री आदित्य पटले के द्वारा थाना प्रभारी लसुडिया तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व मे एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटना दिनाँक से ही घटना स्थल व आस-पास लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज तथा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपीगण की पतारसी की गई। इसी दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना के आधार पर अपराध क्रमाक 523/2025 में आरोपी 1. विकास चारोठ उम्र 26 साल नि.याम सादलपुर जिला धार हाल नि. गौरी नगर सब्जी मण्डी इन्दौर को स्कीम 136 चौराहे के पास से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से लूटी गई चेन बरामद की गई। तथा अपराध क्रमांक 619/2025 में मुखबिर सूचना के आधार पर निरंजनपुर सब्जी मण्डी के पास से आरोपी 2. राजेन्द्र मन्सोरे उम्र 25 साल नि. कुजेडी कांकड़ बाणगंगा इन्दौर को गिरफ्तार कर आरोपी से अपराध में प्रयुक्त मोटरसाईकल बरामद की गई है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बताए अनुसार प्रकरण के अन्य आरोपियों जिन्होंने लूटी हुई चेन बेची व खरीदी थी उन आरोपी 1. बलराम गहलोत उम्र 21 साल नि. भांग्या कांकड़ बाणगंगा इन्दौर व 2. धीरज चौहान उम्र 27 साल नि. गुर्दा खेड़ी हालोद इन्दौर को अभिरक्षा में लेकर आरोपी धीरज चौहान से लूटी गई चेन बरामद की गई है। आरोपी विकास बरोठ एवं राजेन्द्र मन्सोरे को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमाण्ड लिया जावेगा।
गिरफ्तारशुदा आरोपीगण
1. विकास बारोठ उम्र 26 साल नि. ग्राम सादलपुर जिला धार हाल नि.गौरी नगर सब्जी मण्डी इन्दौर-अपराध क्र.523/2025
2. राजेन्द्र मन्सोरे उम्र 25 साल नि. कुगेडी कांकड़ याणगंगा इन्दौर अपराध क्र.619/2025
जप्त मश्रुका -
1. अपराध कमांक 523/2025 में एक सोने की चेन वजन करीब 10 ग्राम कीमती लगभग 1 लाख रुपये।
2. अपराध क्र.619/2025 में एक लोने की चेन वजन करीब 11 ग्राम कीमती लगभग 1 लाख रुपये व अपराध में प्रयुक्त होण्डा लीवो मोटरसाईकल
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लसुडिया श्री तारेश कुमार सोनी व टीम उप निरीक्षक अरुण मलिक, उप निरीक्षक संजय विश्नोई, प्र.आर. रवि यादव, प्र.आर. बृजेश चौरे, प्र. आर. प्रणीत भदौरिया, प्र. आर. अजय प्रजापति, प्र. आर. निरज रघुवंशी, आर. आकाश त्रिवेदी, रामकुमार मीणा, आनंद जाट, दिनेश गुर्जर, हेमराज व सायबर सेल जोल 2 से आरक्षक प्रवीण, शशिकांत की सराहनीय भूमिका रही।