कृषि उपकरण चुराने वाले 2 व खरीदने वाला एक गिरफ्तार

  • Share on :

पुलिस की बड़ी कार्रवाई लाखों की कृषि मशीनें बरामद
आशीष शर्मा 
सनावद-किसान के खेत से रिपर मशीन चोरी करने वाले दो आरोपियों और चोरी का सामान खरीदने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो रिपर मशीन और एक बाइक जब्त की गई। जब्त मशीनों की कीमत -करीब 10 लाख 50 हजार रुपए - और बाइक की कीमत 50 हजार रुपए बताई गई।टीआई रामेश्वर ठाकुर ने बताया गुरुवार को गांव खनगांवखेड़ी के किसान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 व 19 मई की रात उसके खेत से गेहूं काटने की रिपर मशीन चोरी - हो गई। मशीन की कीमत 5 लाख 25 हजार रुपए है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। टीम बनाई। टीम ने घटनास्थल व आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे। इसमें कुछ संदिग्धों की पहचान हुई। इसी बीच सूचना मिली कि कैमरे में दिखे युवक कार्तिक (21) दिनेश पटेल व सुरेंद्र (22) नंदु मुजाल्दे निवासी लोहारी है। घटना के बाद मशीनरी की दुकान पर देखे गए थे। पुलिस ने दोनों को बासवा रोड से पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने चोरी कबूल करते हुए बताया कि मशीन को बासवा रोड से एक किमी दूर झाड़ियों में छिपाया है। पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया कि एक साल पहले भी इन्होंने एक रिपर मशीन चुराकर दिनेश (45) परसराम पटेल निवासी लोहारी को बेच दी थी। पुलिस ने दिनेश को भी हिरासत में लिया। उसके बाड़े से पुरानी चोरी की मशीन बरामद की गई। कार्तिक और सुरेंद्र की निशानदेही पर हाल ही में चोरी हुई मशीन व घटना में उपयोग की गई बाइक जब्त की गई। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया। जहां से रिमांड लेकर अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की जाएगी। एसडीओपी अर्चना रावत के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में एएसआई शिवप्रसाद वर्मा, संदीप कुशवाह, प्रधान आरक्षक रविंद्रसिंह चौहान, आरक्षक सुमित भदौरिया, श्रीकृष्ण बिरला, इसराम आदि की भूमिका रही।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper