सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के तहत आज खेल परिसर ग्राउंड सरदारपुर में फुटबॉल का आयोजन किया गया.
दिलीप पाटीदार
सरदारपुर, नि प्र। विकास कंडिया खेलकूद प्रतियोगिता फुटबॉल का आयोजन खेल परिसर सरदारपुर में किया गया.
उक्त जानकारी देते हुए सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी अश्विनी दीक्षित ने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रताप ग्रेवाल सरदारपुर, विशेष अतिथि पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया सरदारपुर, सांसद प्रतिनिधि नवीन बनिया,वरिष्ठ भाजपा राजेंद्र गर्ग,धर्मेंद्र मंडलोई अध्यक्ष जन भागीदारी समिति राजेंद्र सूरी महाविद्यालय सरदारपुर,सोहन पटेल मंडल अध्यक्ष राजगढ़, ऊकार लाल जाट मंडल अध्यक्ष सरदारपुर, अंसार पठान, सुनील गौड़, विष्णु रघुवंशी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरदारपुर, प्रकाश पवार मंडल संयोजक, जब्बर सिंह पटेल प्राचार्य सांदीपनि उपस्थित रहे.
सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने मां शारदे की चित्र पर पुष्प अर्पण-पूजन कर शुभारंभ किया
इस मौके पर अतिथियों का स्वागत विकासखंड शिक्षा अधिकारी विष्णु रघुवंशी, प्रकाश पवार मंडल संयोजक, अश्विनी दीक्षित विकासखंड योग प्रभारी सरदारपुर, जब्बर सिंह पटेल प्राचार्य, शैलेंद्र पाल कोच,नरेंद्र दांगी पीटीआई, संदीप ठाकुर, पिंटू मंडलोई,संग्राम सिंह ,चंचल खराड़ी,सोनू पुरोहित आदि ने किया . इस पर अवसर पूर्व विधायक बेल सिंह भूरिया ने कहा कि राजनीति को अलग रखकर हम खेलकूद के लिए एक मंच से आपका साथ देने को तैयार हैं आप इसी प्रकार मेहनत करें और सरदारपुर का नाम गौरवान्वित करें.
नवीन बानिया सांसद प्रतिनिधि ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के बाद आपको जिला स्तरीय प्रतियोगिता और बाद में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भी अपने खेल कौशल दिखाएं,
वही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर के विधायक भाई प्रताप ग्रेवाल द्वारा खिलाड़ियों को संबोधन में कहा कि आप दिनों दिन प्रगति करें , हम आपको हर सुविधा मुहीया कराने को तत्पर रहेंगे, आप सरदारपुर का नाम इसी तरह आगे बढ़ाते रहें - हम सदैव आपके साथ हर सुविधा को उपलब्ध कराते रहेंगे और साथ में पढ़ाई भी करने को कहा. अतिथियों ने निर्मला कान्वेंट राजगढ़ एवं खेल परिसर सरदारपुर के खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया. निर्मला कान्वेंट राजगढ़ एवं सांदीपनि विद्यालय सरदारपुर (खेल परिसर )के विद्यार्थी एवं खिलाड़ी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन अश्विनी दीक्षित सांसद खेलकुद प्रतियोगिता सरदारपुर के नोडल अधिकारी ने किया एवं आभार प्रदर्शन विष्णु रघुवंशी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरदारपुर ने माना . वही शैलेंद्र पाल कोच ने भी अपनी बात अतिथियों के समक्ष रखी.

