नेत्र ज्योति अभियान के तहत मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु इंदौर रवाना
खेतिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानसेमल में नेत्र ज्योति अभियान के तहत आयोजित नेत्र शिविर में शंकरा नेत्रालय की टीम के साथ बीएमओ डॉक्टर राजेश ढोले के नेतृत्व में नेत्र सहायक राम कुशवाहा व जय नारायण कुशवाहा ने 72 मरीज के आंखों की जांच की जिसमें 28 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया जिनमें से 20 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु शंकरा नेत्रालय इंदौर भेजा गया है ।नेत्र ज्योति अभियान के तहत संपूर्ण जिले में मोतियाबिंद नेत्र शिविरों का आयोजन किया जा रहा है एवं चिन्हित मोतियाबिंद मरीजों को निःशुल्क बस द्वारा ऑपरेशन हेतु इंदौर भेजा जा रहा है ,जहां मोतियाबिंद के ऑपरेशन निःशुल्क किये जाते है
नेत्र सहायक राम कुशवाहा एवं जयनारायण कुशवाहा द्वारा पानसेमल ब्लॉक को मोतियाबिंद फ्री जोन बनाने हेतु सराहनीय प्रयास किया जा रहा है
खेतिया से जितेन्द्र जोशी की रिपोर्ट

