''नशे से दूरी है जरूरी " के अंतर्गत नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया
सह संपादक दीपक वाड़ेकर
शिवाजीराव कदम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंम (SKITM) को मध्यप्रदेश इंदौर में 23 जुलाई 2025 बुधवार अभियान पुलिस द्वारा संचालित जागररुताओ ''नशे से दूरी है जरूरी " के अंतर्गत नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर पुलिस मुख्यालय से डी एस एस पी पी ग्रामीण ग्रामीण श्ती उमाकांत चौधरी, सम्मानित अतिथि इंदौर पुलिस मुख्यालय एसीपी ट्रैफिक श्री नितिन दिक्षित, विशेष अतिथी थाना प्रभारी खुडेल श्री करणी सिंह शक्तावत तथा उप निरीक्षक कंपेल चौकी श्री सत्येंद्र सिंह सिसोदिया महाविधालय के ग्रुप एडवाइजर डॉ. पीयूष त्रिवेदी एवं निदेशक डॉ. संजय पुरकर उपस्थित रहे।
श्री उमाकांत चौधरी ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया । श्री दीक्षित ने छात्रों के बीच नशे के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने महाविद्यालय एवं उत्थान हेतु के द्वारा संचालित ग्रामीण विकास एवं पांच गाँव गोद लेकर, उनके लिए किए गए जागरु कार्यों की सराहना की।
डॉ. पीयूष त्रिवेदी ने स्वागत भाषण दिया एवं प्रतिबंधित (नार्कोटिक) दवाइयों के उपयोग से होने वाले नशे संबंधित दुष्प्रभावो से छात्रों को अवगत करवाया।
उपरोक्त कार्यक्रम माननीय डी जी पी भी कैलाशचंद मकवाना के तत्वावधान में संपन्न हुआ। डी जी पी श्री कैलाशचंद मकवाना कार्यक्रम कम में में वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे एवं उन्होंने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं इस जागरूकता अभिमान के समाज पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव को समझाया।
एस आई कंपेल चौकी श्री सत्येंद्र सिंह सिसोदिया ने सभा में उपस्थित सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को नशा मुक्ति शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का आभार एयर वाइस मार्शल श्री प्रवीण कुमार डीन स्टूडेंट वेलफेयर एस के आई टी एम ने माना।