ट्रेफिक मित्र अभियान के तहत *इंदौर में महिलाओं के लिए नि:शुल्क लर्निंग लाइसेंस शिविर पर उमड़ी महिलाओं की भीड़

  • Share on :

बड़ी संख्या में महिलाएं एवं छात्राएं पहुँच रही लर्निंग लाइसेंस बनवाने
इंदौर ।नारी शक्ति को सशक्त बनाने और उन्हें ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से, महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में इंदौर नगर निगम, परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में, आज से इंदौर के सभी नगर निगम झोन  कार्यालय ट्रेफिक मित्र अभियान के अंतर्गत "ट्रैफिक शक्ति" नि:शुल्क लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमे आरटीओ और ट्रेफिक मित्र की टीम के साथ नगर निगम की टीम भी मौजूद है ।महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया से परिचित कराना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और ट्रैफिक व्यवस्था में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।इंदौर की सभी महिलाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाएं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper