औद्योगिक क्षेत्र स्थित निमरानी मराल ओवरसीज कंपनी में केंद्रीय महिला एंव बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर का हुआ आगमन किया स्वागत
शिवकुमार राठौड़
कसरावद. मध्यप्रदेश के बड़वानी क्षेत्र के दौरे पर रहे केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर बड़वानी से वापसी समय में मध्यप्रदेश टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन के डिप्टी चेयरमैन एवं मराल कंपनी के प्रेसिडेंट तरुण बल्दुआ से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री का स्वागत फूलमाला शाल श्रीफल एवं फूलों के गुलदस्ते से शशि बल्दुआ ने किया। भेंट के दौरान तरुण बल्दुआ ने मंत्री जी से इस क्षेत्र को बाल श्रमिक से 100% मुक्त कराने का निवेदन किया है, जिसमें मंत्री महोदया ने क्षेत्र में बाल श्रमिक होने का संज्ञान न मिलने का और केंद्र सरकार के तरफ से क्षेत्र में बाल विकास पर चलाए जा रहा अभियान को और प्रभावशील करने का आश्वासन दिया है। बल्दुआ मैडम ने मंत्री महोदया से गरीब बच्चों के संबंध में चर्चाएं की जिसमें उनकी पढ़ाई पर ज्यादा जोर दिया जाने और केंद्र और प्रदेश सरकार की मदद से गरीब वर्ग के बच्चे जो कम उम्र के होकर घर की स्थिति ठीक ना होने से रोजगार की तलाश में रहते हैं उन्हें स्कूल लाने का प्रयास करने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने तरुण बल्दुआ एवं शशि बल्दुआ को इस क्षेत्र में कथित रूप से हो रही बाल श्रमिक एवं बाल शिक्षा संबंधित मामलों को उनके संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद किया और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से हर संभव मदद प्रदान करने की वादा किया है।