श्री अकादमी के विद्यार्थियों की अद्वितीय उपलब्धि,4 मेधावी विद्यार्थी सुदर्शन,मयूर,सुधांशु,कुमारी श्री पाटीदार का मध्यप्रदेश की मां तुझे प्रणाम योजना में चयन

  • Share on :

ग्राम कोदरिया स्थित विद्यालय श्री अकादमी के चार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का मध्य प्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना मां तुझे प्रणाम के अनुभव यात्रा के लिए चयन किया गया है।इंदौर जिले के इन सभी विद्यार्थियों का अलग-अलग क्षेत्र में मेधावी होने के लिए चयन किया गया है। जिसमें सुदर्शन पाटीदार राष्ट्रीय पदक विजेता बेसबॉल खिलाड़ी,  मयूर पाटीदार मेधावी विद्यार्थी छात्रवृत्ति प्राप्त विद्यार्थी,राज्यस्तरीय खिलाड़ी, सुधांशु केलोत्रा राष्ट्रीय जंबूरी में मध्यप्रदेश बैंड दल के नेतृत्वकर्ता स्काउट एवं कुमारी श्री पाटीदार राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय गो गेम ,कबड्डी,गोला फेंक में पदक विजेता  खिलाड़ी,इंस्पायर अवार्ड की 3 छात्रवृत्ति प्राप्त बाल वैज्ञानिक एवं राष्ट्रीय गाइड होने से अनेक प्रतिभागियों में से इस योजना के लिए चयनित किया गया। इस योजना में विद्यार्थियों को भारत की सांस्कृतिक धरोहर,दर्शनीय स्थल, देश की बॉर्डर्स और अनेक ऐसे स्थानो का मध्य प्रदेश शासन के द्वारा अनुभव यात्रा हेतु निशुल्क भ्रमण कराया जाता है। सभी चयनित विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए केंदीय मंत्री सावित्री ठाकुर, राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार,क्षेत्रीय विधायक सुश्री ऊषा जी ठाकुर,बी ई ओ सुश्री दीपशिखा अचाले,बीआरसीसी अनुराग भारद्वाज, संकुल प्राचार्या सुधा पटेल,जनपद पंचायत अध्यक्ष सरदार मालवीय, नगर अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल,महेश बागड़ी,सरपंच सतीश डावर,जनपद प्रतिनिधि सुनीता लाहौरे,ललिता निनामा,अखिल भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश खंडेलवाल,बालमहोत्सव समिति के सदस्य कमलेश मिश्रा ,पत्रकार विजय जी विजयवर्गीय,डॉ. सत्यम सम्राट,वरिष्ठ खिलाड़ी संगठन के अध्यक्ष कैलाश दत्त पांडे ,संजय शर्मा,विशाल शर्मा, गौरव शर्मा भारत स्काउट एवम गाइड के राज्य उपाध्यक्ष,रमेश अग्रवाल, एएसओसी धीरज सोनी,मनीष अग्रवाल,जिला काउंसलर कुणाल मिश्रा, ब्लॉक सचिव नारायण चौहान ,राकेश पंडित,स्काउट मास्टर नारायण दत्त,आर्य समाज से राधेश्याम जी आर्य,राधेश्याम बियानी,रामलाल प्रजापति ,पाटीदार समाज के
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल जी आर्य ,कैलाश कोटवाल,पूनमचंद जी लिंबोदिया , मिश्रीलाल सुले,समाज के जिले के मुख्य,महिला एवं युवा संगठन के जिलाध्यक्ष बलराम पाटीदार ,प्रेमा पाटीदार,कमलेश पाटीदार,गोवर्धन नारोलिया,कपिल पाटीदार, पुरुषोत्तम मुकाती,गणेश कंप्यूटर, रोटरी क्लब ऑफ महू कैंट के अध्यक्ष आकाश पाल,मुकेश शर्मा ,अमित शुक्ला,नीरज शर्मा,प्रवीण कांबले, विजय पाटीदार,स्कूल डायरेक्टर राजेश पाटीदार , प्राचार्या हेमलता पाटीदार एवं स्कूल के शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर बधाई प्रेषित की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper