देशभर में UPI सर्विस ठीक से नहीं कर रही काम,बढ़ी परेशानी ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?

  • Share on :

प्रवेश सिंह रणजीत टाइम्स
UPI सर्विस: UPI सर्विस को लेकर आज सुबह से ही हर कोई पेरशानी में रहा, अब पेमेंट कैसे करें, सभी को ये सवाल आज सताए जा रहा था. इस परेशानी से आज देशभर के करोड़ों लोग जूझ रहे हैं, क्या गूगल पे, क्या पेटीएम, फोन पे और क्या एफटीपी सर्विस कुछ भी तो ठीक नहीं चल रहा था. ऐसे में देशभर के लोग पेमेंट को लेकर टेंशन में आ गए. 
देशभर में आज UPI सर्विस सही से काम नहीं कर रही है. ऑनलाइन पेमेंट करने में लोगों को परेशानी हो रही है. गगूल पे, फोन पे और पेटीएम (Google Pay, Paytm) जैसी ऑनलाइन पेमेंट UPI Service Down ठीक से काम नहीं कर रही हैं, जिससे बहुत से लोग पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं.  ज्यादातर लोग रोजमर्रा की जिंदगी में इन्हीं ऐप के जरिए सामान खरीदते हैं या पेमेंट करते हैं. कैश तो बहुत ही कम लोगों के पास आजकल मिलता है. इधर NPCI ने भी माना कि कुछ तकनीकी खराबी के चलते यह सर्विस में दिक्कत आ रही है. बीते साल से अब तक यूपीआई के डाउन होने का यह छठा मामला सामने आया है. 

देशभर में आज UPI पेमेंट में बाधा
ऑटो रिक्शा से लेकर पान-सिगरेट खरीदने तक, हर जगह आजकल ऑनलाइन पेमेंट ज्यादा चलन में है. इससे छुट्टे की दिक्कत भी नहीं होती. कम पेमेंट भी आसानी से हो जाती है. आज जब ऑनलाइन पेमेंट सर्विस ठीक से काम नहीं कर रही है तो देशभर के करोड़ों लोगों को परेशानी हो रही है. 

कैश नहीं है, अब पेमेंट कैसे करें?
कई लोग तो यही सोचकर परेशान हो रहे हैं कि वह ऑफिस से घर कैसे जाएंगे. या वह दूध और राशन कैसे खरीदें, उनके पास कैश तो है ही नहीं. डिजिटल पेमेंट सर्विस ठीक से काम नहीं कर रही है अब करें तो क्या करें. ये वाकई बहुत बड़ी परेशानी है. खासकर उस यूथ के लिए जो सिर्फ मोबाइल को ही अपना बैंक बैलेंस समझता है.

बटुए में कैश नहीं रखने वालों को ज्यादा परेशानी
आज बस एक क्लिक पर कोई भी सामान आसानी से खरीदा जा सकता है. UPI पेमेंट का चलन खासकर यूथ और मिड एज के लोगों में ज्यादा है. बुजुर्ग तो बहुत ही कम इस सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. वह बटुए में कैश लेकर साथ चलने में ज्यादा यकीन रखते हैं. जब UPI चलना बंद हुआ तो सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को ही उठानी पड़ रही है, जो कैश साथ लेकर नहीं चलते हैं.

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper