आवरिया ठानी सड़क पर झाड़िया, नगर का चंद्रभागा नदी का रपटा वर्षो से जर्जर

  • Share on :

जनसुनवाई मे शिकायत के बाद भी नही हुआ समस्याओ का निराकरण
संदीप वाईकर बैतूल
 आमला। नगर  से  आवरिया ठानी मार्ग पर सड़‌क पर झाड़ियों व संतोषी माता मंदिर रतेड़ा रोड के रपटे के खस्ताहाल होने की शिकायते नागरिकों द्वारा की गई थी लेकिन शिकायतों के निराकरण आज तक नही हो पाए है जिससे आमजनों को परेशानी हो रही है ।नागरिक अमित शर्मा ने बताया आवरिया ठानी सड़क मार्ग पर सोल्डरो के किनारे व मोड़ पर लम्बे समय खरपतवार पनप रही है जिसमे विशैले जीव विचाण करते है। सड़क किनारे सोल्डर पर झाड़िया होने से  आवाजाही करने वाले लोगो को दुर्घटनाओ व विषे ले जीवो का शिकार होने का भय बना रहता है। साथ ही  इस मार्ग पर लगे स्ट्रीट लाइट भी नही है जबकि यह सड़क मार्ग पर एक किलोमीटर आवरिया मार्ग पर शाम को लोग पैदल आवाजाही करने जाते है जिसमे महिला पुरुष बच्चे शामिल होते है और सुबह भी बड़ी संख्या मे शहर के नागरिक इस मार्ग पर मार्निंग वाक के लिए जाते है जिन्हे सड़क किनारे झाड़ियों से परेशानी होती है।
खस्ताहाल है वर्षो से रपटा
उल्लेखनीय होगा की रतेड़ा रोड पर संतोषी माता मंदिर के सामने चंद्रभागा नदी पर स्थित ब्रिज रपटा वर्षो से खस्ताहाल है रपटे का फ्लोर उखड़ गया है बड़े बड़े गड्डे हो गये है जिससे दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाओ के शिकार होते है वर्षो से इस रपटे के मेंटेन्स की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है लेकिन अब तक मेंटेन्स कार्य नही किया गया है नागरिक विक्की पचलनिया ने बताया इस रपटे से 100 गावों के लोग और शहरवासी रोजाना आवाजाही करते है दर्जनों बसे संचालित है लोडिंग वाहन दिन भर चलते है लेकिन रपटे का मेंटेन्स नही करवाया जा रहा है जबकि जनसुनवाई मे 15 अप्रेल को नागरिकों द्वारा आवेदन भी दिया गया था।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper