विजय शाह की मुसीबत बढ़ी: हाईकोर्ट के आदेश पर दर्ज होगी FIR

  • Share on :

जबलपुर हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश में पुलिस को पूर्व मंत्री विजय शाह के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जस्टिस अतुल श्रीधरन ने अपने आदेश में कहा कि विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
क्या है मामला?
विजय शाह के खिलाफ विभिन्न आरोपों में जांच चल रही थी, जिसमें हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
हाईकोर्ट के आदेश
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि विजय शाह के खिलाफ अगले 4 घंटे में एफआईआर दर्ज की जाए। यह आदेश विजय शाह के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
आगे क्या?
अब पुलिस विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू करेगी। यह देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और विजय शाह के खिलाफ क्या आरोप लगाए जाते हैं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper