पिपलझोपा खड़कवानी के ग्रामीणों ने बढ़ती बिजली कटौती की समस्या को लेकर कनिष्ठ यंत्री को दिया ज्ञापन, जताई नाराजगी

  • Share on :

शिवकुमार राठौड़ कसरावद 
कसरावद. गर्मी के इन दिनों में लगातार पारा अपना रंग दिखा रहा है तो वही उमस और गर्मी से आमजन भी प्रभावित हो रहे हैं लगातार बिजली कटौती होने से ग्रामीणों में भी आक्रोश का माहौल है। लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर ग्रामीण बिजली ग्रिड पर पहुंचे तो वही कसरावद तहसील क्षेत्र के
ग्राम पंचायत मगरखेड़ी के पिपलझोपा सहित ग्राम पंचायत खड़कवानी के ग्रामीण बिजली कटौती की समस्या को लेकर मंगलवार को ग्राम निमरानी स्थित बिजली ग्रिट पर बालसमुद कनिष्ठ यंत्री रिषभ राजपूत एवं कार्यपालन यंत्री सब डिवीजन मंडलेश्वर में ज्ञापन देने पहुंचे। जहां उन्होंने आवेदन देते हुए अपनी समस्या बताई ग्रामीणों का कहना हे कि हमारे ग्राम पंचायत मगरखेड़ी पिपलझोपा खड़कवानी में प्रतिदिन छह घंटे की बिजली कटौती की जा रही है और साथ ही दिन में बार बार दस दस मिनट पर बिजली कटौती होती हैं। यह प्रतिदिन की समस्या बन चुकी है।बिजली विभाग की मनमानी से
इन गर्मी के दिनों में आमजन का जनजीवन सहित किसानों की फसलें भी प्रभावित हो रही है।
वही ग्राम पंचायत मगरखेड़ी के सरपंच महेश सांवले ने बताया की हमारे ग्राम पंचायत मगरखेड़ी पिपलझोपा खड़कवानी क्षेत्र में बिजली की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है। साथ इस समस्या को लेकर कोई भी बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी ध्यान नहीं देते हैं। जिसको भी फोन लगाओ वो किसी ओर नाम बताता है।कोई भी अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार नहीं हैं।लगातार हो रही बिजली कटौती से किसान भी परेशान हैं।फसलों को पानी नहीं मिलने से फसल भी प्रभावित हो रही है तो वही प्रतिदिन छह छह घंटे बिजली कटौती रहती है।दस दस मिनट पर बिजली कटौती की जा रही है।वोल्टेज कम होने  से भी परेशानी बनी हुई है हमने आज आवेदन कनिष्ठ यंत्री बालसमुद एवं कार्यपालन यंत्री मंडलेश्वर सब डिवीजन दोनों को दे कर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया है ।
वर्जन
ग्रामीण वोल्टेज ओर मैनपावर की समस्या लेकर आए थे कि उनके यहां कार्य करने में समय ज्यादा लग रहा है इसमें जो भी उचित कार्य कर सकते हे कराएंगे।
रिषभ राजपुत कनिष्ठ यंत्री बालसमुद

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper