ग्रामीणों ने किया बिजली ऑफिस पर प्रदर्शन, अघोषित बिजली कटौती से परेशान क्षेत्रवासी
संदीप वाईकर बैतूल
बोरदेही क्षेत्र में पिछले कुछ महीने से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिसके चलते क्षेत्रवासी एवं किसान परेशान हो चुके हैं। विगत कई महीनों से बिजली विभाग द्वारा बोरदेही क्षेत्र में बिना शेड्यूल के बिजली बंद कर दी जाती है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के किसानों तथा आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के अभाव में किसानों की फसलों पर सिंचाई नहीं हो पा रही है वर्तमान में खड़ी फसल बर्बाद होने की कगार पर आ चुकी है अघोषित कटौती होने के कारण परेशान क्षेत्र वासियों ने गुरुवार को बिजली विभाग कार्यालय बोरदेही जाकर जमकर प्रदर्शन किया तथा बिजली आपूर्ति सुधारने हेतु ज्ञापन सौंपा। आक्रोशित किसानों ने बिजली विभाग कार्यालय जाकर धरना प्रदर्शन किया तथा बिजली भी आपूर्ति सुधारने हेतु अंतिम चेतावनी दी।ग्रामीणों का कहना है कि यदि बिजली व्यवस्था नहीं सुधरती है तो अब आंदोलन होगा।
कई महीनों से की जा रही अघोषित बिजली कटौती
ग्राम बोरदेही के संजय सूर्यवंशी, भगवंत सिंह रघुवंशी, देवेन्द्र सिंह पटेल,अनीष साहु आदि का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा बोरदेही क्षेत्र के आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिससे क्षेत्रवासी एवं किसान त्रस्त हो चुके हैं। बिजली व्यवस्था सुधारने हेतु अधिकारियों से बार-बार निवेदन किया जा रहा है लेकिन वह हम ग्रामीणों की परेशानी की ओर ध्यान नहीं दे रहे। इसके पूर्व में भी अधिकारियों से इस संबंध में जानना चाहा तो आमला के पास पावर ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते बिजली कटौती होना बताया गया। लेकिन महीनों तक व्यवस्था नहीं सुधारी गई यह विभाग की लापरवाही उजागर करता है।
ग्रामीण तथा किसानों में पनप रहा आक्रोश
क्षेत्रीय जनपद सदस्य निलेश साहु, जनपद सदस्य सुजीत खंडाग्रे,रोशन भुम्मरकर आदि का कहना है कि क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती के चलते किसने की फसल बर्बाद होने की कगार पर आ चुकी है पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण किसान अपनी वर्तमान की फसलों का सिंचाई कार्य भी समय पर नहीं कर पा रहे। प्रतिदिन के आवश्यक कार्य भी अघोषित बिजली कटौती के कारण अब प्रभावित हो रहे हैं।कई घंटे अघोषित कटौती होने के कारण आम व्यक्ति की दैनिक दिनचर्या के साथ साथ पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित हो चुकी है। लगातार कटौती होने से पेयजल हेतु पानी की टंकी भी नहीं भर पा रही जिससे पेयजल व्यवस्था पूर्ण रूप से लड़खड़ा चुकी है।
ज्ञापन सौंपकर बिजली विभाग को दी चेतावनी
अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त क्षेत्र वासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि अतिशीघ्र अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए तथा क्षेत्र वासियों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति होना चाहिए।ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि यदि बिजली व्यवस्था नहीं सुधरेगी तो आगामी कुछ दिनों में क्षेत्रवासी धरना प्रदर्शन एवं बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपभोक्ताओं के फोन भी नहीं उठाते तथा फोन उठाने पर बदतमीजी भी करते हैं। क्षेत्र वासियों की बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग है कि जल्द से जल्द बिजली कटौती बंद करके पर्याप्त बिजली आपूर्ति की जाए।
इनका कहना है.....
मेंटनेंस के चलते कुछ समय बिजली बंद रहती है जिस कारण ग्रामीणों को परेशानी हुई होगी। आगामी समय में कटौती न हो ऐसा ध्यान रखा जाएगा।
संतोष चंदेल (जे.ई.)
मप्र मध्य क्षेत्र वि वि कं.बोरदेही