मतदान केंद्रों पर सुनेंगे प्रधानमंत्री जी की "मन की बात"
समग्र भारत का प्रतीक है- मन की बात_सुमित मिश्रा
20 जुलाई शाम भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, आगामी रविवार 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रेडियो पर प्रसारित कार्यक्रम मन की बात को भाजपा कार्यकर्ता मतदान केंद्र स्तर पर सुनेंगे, शहर के प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रमुख भाजपा नेता उपस्थित रहेंगे। नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम संपूर्ण भारत का प्रतिनिधित्व करता है, देश की विविध भाषा, भौगोलिक स्थिति, और विकास की सकारात्मक रोड मैप का परिचायक है। मतदान केंद्र स्तर पर प्रत्येक महत्वपूर्ण कार्यकर्ता मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण सुनेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकास के एजेंट को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
बैठक में नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी टीनू जैन, मध्य प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, कैलाश शर्मा, रघुवीर पटेल, श्रीमती अंजू मखीजा, सुधीर कोले , सविता अखंड आदि उपस्थित थे।