महिला और पति के साथ घर में घुसकर मारपीट, घायल अस्पताल में भर्ती
गोटेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत झोतेश्वर चौकी के ग्राम रातामाटी में एक परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।पूरा मामला ग्राम राता माटी का बताया जा रहा है जहां पर देवकी बाई चौधरी पति धनीराम चौधरी निवासी रातामाटी के साथ ग्राम के मुन्ना लाल ठाकुर,बसंत ठाकुर,पंचम ठाकुर,शीला बाई,रेवता बाई ठाकुर सभी निवासी ग्राम रातामाटी झोतेश्वर चौकी थाना गोटेगांव द्वारा घर में घुसकर देवकी बाई और उनके पति धनीराम चौधरी के साथ जमकर मारपीट की और इस घटना में घायल के लड़के ने बताया कि घर में लगी दुकान से नगद राशि एवं जेवर लूटपाट कर ले गए, पीड़ित परिवार जहां इस घटना से भयभीत है और झौतेशवर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु गोटेगांव अस्पताल भेजा है जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखकर जिला अस्पताल नरसिंहपुर के रिफर कर दिया गया है। प्राप्त सूचना अनुसार पुलिस द्वारा धारा 296,115,3(5),331,118 के तहत मामला दर्ज किया है दूसरी ओर इस घटना से जुड़े दो वीडियो भी वायरल हुई जिसमें आरोपियों द्वारा घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की जा रही है। इस संबंध में सिलावट समाज संगठन मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा मामले का संज्ञान लेकर एसडीओपी भावना मरावी के नाम ज्ञापन सौप कर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।
इनका कहना है
आरोपियों ने घर में घुसकर मेरी मेरी मम्मी देवकी बाई पापा धनीराम चौधरी के साथ मारपीट की और दुकान में रखा कैश और जेवर लूटकर ले गए
सूरज चौधरी
घायल महिला का पुत्र
पूरे मामले में इनका कहना है
मामला रातामाटी के गांव का है जहां कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें नियम अनुसार कार्यवाही की जा रही।
दलीप सिंह
झौतेशवर चौकी प्रभारी

