योगी सेना का सदस्यता अभियान और शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
मोहम्मद आसिफ खास रिपोर्ट लखनऊ
लखनऊ के नटकुर गांव स्थित शनिदेव मंदिर में योगी सेना का सदस्यता अभियान और शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संरक्षक सर्वजीत सिंह सूर्यवंशी मुख्य अतिथि थे।
कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ। मोहम्मद मालिक और स्वर्णपाल सिंह (सोनी बाबा) ने अध्यक्षता की। राष्ट्रीय संरक्षक ने संगठन की मुख्य विचारधारा पर प्रकाश डाला। उन्होंने सनातन धर्म, राष्ट्रहित और बराबरी के हक को प्राथमिकता बताया।
कई नए सदस्यों ने संगठन की सदस्यता ली। इनमें कैलाश, मोहम्मद आसिफ, धर्मेंद्र रावत, रविशंकर, पीर मोहम्मद और मो. अनवर शामिल हैं। बाला जी मंदिर के अध्यक्ष पिंटू यादव भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
योगी सेना का मुख्य लक्ष्य युवाओं को संगठित करना है। संगठन राष्ट्रवाद, धार्मिक मूल्यों और सामाजिक समानता को बढ़ावा देने का काम करता है। कार्यक्रम में सरोजनी नगर और बिजनौर क्षेत्र से भी लोगों ने हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।