युवा पत्रकार विशाल चांदना युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त

  • Share on :

राजेश धाकड़

देपालपुर के समाज की महापंचायत उज्जैन में संपन्न हुई इस अवसर पर प्रदेश के प्रतिभा का सम्मान समारोह एवं प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन हुआ इस अवसर पर कीर समाज प्रदेश अध्यक्ष कोमल सिंह जी बनिया युवा प्रदेश अध्यक्ष तेजू बाबा की
अनुशंसा पर युवा पत्रकार समाजसेवी विशाल चांदना देपालपुर को कीर समाज युवा प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया श्री चांदना की नियुक्ति पर मां पूरी बाई कीर कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गया प्रसाद दायमा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री राम प्रसाद चौहान उज्जैन धर्मशाला अध्यक्ष राकेश हाडा इंदौर युवा अध्यक्ष कार्तिक कीर युवा अध्यक्ष उज्जैन धारा सिंग मानसिंह जी पटेल आशीष चौहान डॉक्टर चरण सिंह जी हाडा प्रभु लाल अग्रवाल गुलाब सिंह बाबई विक्रम सिंह पटेल ईश्वर सोलंकी जितेंद्र सोलंकी चौधरी योगेश चौहान कुलदीप कीर रवि कीर जीवन चांदना गोकुल  अग्रवाल सुनील दायमा संजय बाबई अंकित चांदना आनंद चांदना मनीष कीर ओर समस्त कीर समाज मध्यप्रदेश ने श्री चांदना को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper