युवा आत्मरक्षा के गुण सीखकर आत्मनिर्भर बनेंगे: एसडीओपी

  • Share on :

अठारह दिवसीय सृजन यूथ कनेक्ट प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी) शिवपुरी जिले के खनियाधाना तहसील की ग्राम पंचायत गजोरा में 16 मई शुक्रवार से पंचायत भवन में सृजन यूथकनेक्ट कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम कदम जन विकास संस्था और पुलिस विभाग द्वारा किया गया। जिसका उद्देश्य युवाओं केा आत्मरक्षा, स्वास्थ्य, अधिकार, कानून और केरियर संबंधी विषयों पर जागरूक करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीओपी प्रशांत शर्मा एवं थानाप्रभारी पिछोर जितेन्द्रसिंह मावई, ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सखी आदिवासी तथा संस्था की सचिव श्रीमती अनुपम साहू द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। संस्था के केार्डिनेटर श्रीमती श्वेतांगिनी श्रीवास्तव के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत कर उपस्थित प्रतिभागियों से परिचय कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीओपी प्रशंात शर्मा ने युवाओं केा सृजन कार्यक्रम की महत्वता समझाते हुये कहा है कि इस कार्यक्रम के दौरान संचालित की जाने वाली गतिविधियों के द्वारा  युवा आत्मरक्षा के गुण सीखकर आत्मनिर्भर बनेंगे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण के कार्यक्रम की संकल्पना एवं संचालन में पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं पुलिस मुख्यालय टीम भोपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। संस्था सचिव श्रीमती अनुपम साहू ने वालक वालिकाओं को जेण्डर भेदभाव अधिकारों की जानकारी तथा उनके सामाजिक महत्व के बारे में जागरूक किया। इसके साथ ही संस्था की कोर्डिनेटर श्रीमती श्वेतांगिनी श्रीवास्तव ने 18 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जो कि 16 मई से 02 जून तक है, की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुये बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन्डोर व आउटडोर दौनों प्रकार की गतिविधियां शामिल की जायेंगी। इसके साथ ही युवाओं केा मार्शल आर्ट, जुवां, वाल अधिकार, जेन्डर भेदभाव, किशोर स्वास्थ्य, साइवर क्राइम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा। इस कार्यक्रम के तहत 78 किशोर, किशोरियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के संचालन में संस्था की ओर से कल्पना शर्मा, विलकेश लोधी, भानूप्रताप, सूरज जाटव तथा लोकेश सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper