2 क्वालीफायर - श्रेयस अय्यर  की कप्तानी पारी, बन गए वन मैन आर्मी

  • Share on :

फाइनल में पहुंची पंजाब, मुंबई को दिखाया घर का रास्ता  
IPL 2025 का दूसरा फाइनलिस्ट तय हो चुका है. अब पंजाब किंग्स ( PBKS ) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB ) के बीच खिताबी जंग कल रात देखने को मिलेगी. आज देर रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में PBKS ने श्रेयस अय्यर की मैच विनिंग पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ( MI ) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. PBKS ने 5 विकेट से क्वालीफायर-2 में जीत दर्ज की. श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. MI की तरफ से सूर्या कुमार यादव और तिलक वर्मा ने 44-44 रन की पारियां खेलीं. वहीं, बेयरिस्टो ने 37 जबकि नमन धीर ने 38 रन ठोक टीम के स्कोर को 203 तक पहुंचा दिया. जवाब में PBKS ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की. इंग्लिस ने 21 गेंद में 48 रन ठोके. नमन धीर ने 29 गेंद में 48 रन की धमाकेदार पारी खेली. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने MI की उम्मीदों पर पानी फेरा. अय्यर ने महज 41 गेंद में 87 रन की बेजोड़ पारी खेली जिसमें 8 छक्के और 5 चौके जमाए. अय्यर की इस पारी के दम पर PBKS ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper