11 केवी बिजली लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिरने से 20 बकरियों की मौत

  • Share on :

दमोह। दमोह जिले के तारादेही थाना के समनापुर गांव में सोमवार की शाम 11 केवी लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिरा, जिससे वहां बैठी करीब 20 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई और अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि जहां तार टूटकर गिरा वहां लोगों की उस समय आवाजाही नहीं थी, वरना बड़ी घटना घटित हो सकती थी। बताया गया है कि सभी बकरियां घर के आंगन में बैठी थीं और ऊपर से बिजली का तार निकला था जो टूटकर सीधा बकरियों के उपर आ गिरा और करंट लगने से उनकी मौत हो गई।
समनापुर गांव निवासी दलसिंह पाल के घर पर यह घटना हुई जिस दौरान करंट का तार टूटा वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। पीड़ित दलसिंह पाल ने बताया कि शाम करीब पौने छह बजे अचानक बिजली का तार टूटकर नीचे गिरा जिससे जमीन पर बैठी 20 बकरियां करंट की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई। बकरियों से ही उसके परिवार का भरण पोषण होता था। इस घटना में करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जिस समय घटना हुई उस घर के लोग बकरियों को जंगल से लाकर यहां छोड़कर दूसरे घर में हाथ, मुंह धोने चले गए थे इसलिए जनहानि नहीं हो पाई। घटना को लेकर तेंदूखेड़ा बिजली कंपनी के सहायक अभियंता एमएफ अंसारी का कहना हैं जानकारी मिलते ही बिजली सप्लाई बंद कराई दी गई। तार कैसे टूटा इसकी जांच कराई जायेगी।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper