भोपाल में हुई लव जिहाद की घटना को लेकर कोलार के बीमा कुंज पर सकल हिंदू समाज के नेतृत्व में लव जिहाद के विरोध में बड़ा प्रदर्शन हुआ
भोपाल । राजधानी भोपाल में बढ़ते लव जिहाद के मामले के विरोध में सकल हिंदू समाज ने शुक्रवार को भोपाल में 26 जगह पर विरोध प्रदर्शन किया, सकल हिंदू समाज की महिलाओं ने मांग की दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। इस दौरान कॉलेज छात्राओं ने भी विरोध दर्ज कराया। सकल हिंदू समाज का कहना है कि इस प्रदर्शन का मकसद लव जिहाद के बढ़ते मामलों के खिलाफ समाज को एकजुट करना है। साथ ही सरकार से इसे लेकर कड़ा कानून बनाने की मांग है।
प्रदर्शन में शामिल हुईं भाजपा नेता राजो मालवीय ने कहा कि जब भी अवसर आए तो केवल अपनी सुरक्षा ही न कर सको, बल्कि अपने साथ-साथ मोहल्ले की बेटियों और बहनों की भी सुरक्षा कर सको। इसके लिए बहुत बड़े प्रशिक्षण और व्यापक तैयारी की आवश्यकता है। क्योंकि जब-जब हिंदू बेटी बनी है 'सलमा', तब-तब उसे मिली है मौत, और उसे पढ़ना पड़ा है 'कलमा'।
साभार अमर उजाला

