कटनी में बारातियों से भरी बस पलटी, 30 से अधिक लोग हुए घायल, छह की हालत गंभीर
कटनी। एमपी के कटनी जिले में बीती रात बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना कुठला थाना क्षेत्र के लमतरा ब्रिज से कन्हवारा ग्राम के बीच की बताई गई है। इस घटना में करीब 30 से अधिक लोगों घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक बुनियाद ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP-20 ZL-7773 जबलपुर के कटंगी से शादी समारोह संपन्न होने के बाद बारातियों को भरकर लौट रही थी। तभी रास्ते बस चालक और क्लीनर के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी। तभी लमतरा ब्रिज से अंदर जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई।
बाराती ने बताया कि शाहरुख चौहान और जिहारा कुरैशी की शादी होने के बाद बस कटंगी से होकर कैमोर जा रही थी। तभी रास्ते में पलट गई। बस में 55 से 60 लोग सवार थे, जिसमें 30 से अधिक लोगों को चोट आई हैं। इसमें से 6 लोगों की हालत गंभीर है, जिसकी जानकारी डॉयल 100 को दी है।
इधर, घटना की जानकारी के बाद पुलिस की 3 गाड़ी पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल रवाना करवाया है। वहीं थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि नाइट गश्त दौरान 3.45 में पता चला कि एक बस पलटी है, जिसके बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर बस को किनारे करवाया, ताकि सड़क मार्ग बंद न रहे और सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है।
साभार उजाला