माली में बंदूक की नोक पर पांच भारतीयों को उठा ले गए आतंकी
पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में जिहादियों का आतंक चरमसीमा पर पहंच गया है।...
महू-इंदौर- जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया बड़गोंदा बालाजी मंदिर में मेले के साथ दंगल का आयोजन संपन्न हुआ इसमें सेंकड़ों पहलवानों ने दांव पेज आजमाएं। और विजेताओं को नगद ईनाम के अलावा बर्तन और अन्य सामग्री पुरस्कार के तौर पर सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रामेश्वर पटेल, नारायण पटेल, रामचंद्र गुर्जर, राधेश्याम मुवेल, सरपंच घनश्याम दोहायदा, जुगनू जादवसिंह धनावत, जीतू ठाकुर, बैकुंठ पटेल,शक्तिसिंह गोयल, हरिराम जुलवानिया, कमल चौधरी, भागीरथ गुर्जर, जीवन पटेल, ओम पटेल, हेमराज चौधरी, छोटू पहलवान,अशोक गोरा,मनीष डावर,अरुण गुर्जर, विष्णु गुर्जर इत्यादि हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।

© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई