महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती के उपलक्ष्य में राजबाड़ा से चिमनबाग मैदान तक निकली भव्य शोभायात्रा

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर।  शहर के 130 अग्रवाल संगठनों की प्रतिनिधि शीर्ष संस्था श्री अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के तत्वावधान में सोमवार शाम महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती के उपलक्ष्य में राजबाड़ा से चिमनबाग मैदान तक निकली भव्य शोभायात्रा ने समूचे मार्ग को पूरे समय महाराजा अग्रसेन एवं कुलदेवी महालक्ष्मी के जयघोष से गुंजायमान बनाए रखा, वहीं सुसज्जित रथ पर विराजित महाराजा अग्रसेन एवं पालकी में प्रतिष्ठित कुलदेवी महालक्ष्मी को हजारों समाजबंधु पूरे मान-सम्मान के साथ लेकर चले। गरबा एवं भजन मंडलियां, झांज-मंजीरा पार्टी, बैंड दल, पंजाबी ढोल, हनुमान ढोल सहित अनेक वाद्य यंत्रों की सुर एवं स्वर लहरियों के बीच  मंगल कलशधारी महिलाएं परंपरागत परिधान में शामिल हुई। मार्ग में अनेक स्वागत मंचों से जुलूस का स्वागत होता रहा। अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल ने समाजबंधुओं को अग्रसेन जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जुलूस का शुभारंभ किया। 
            केन्द्रीय समिति के उपाध्यक्ष टीकमचंद गर्ग एवं रमेश मित्तल मेडिकेप्स, महामंत्री पवन सिंधानिया मोयरा, संयोजक जगदीश गोयल बाबाश्री, कोषाध्यक्ष प्रकाश मोमबत्ती, प्रमुख प्रभारी गणेश गोयल तथा केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्षों सर्वश्री राम ऐरन, पी.डी. अग्रवाल, कुलभूषण कुक्की, विष्णु बिंदल, संतोष गोयल, किशोर गोयल, संजय बांकड़ा, अरविंद बागड़ी, गोविंद सिंघल एवं राजेश बंसल की उपस्थिति में पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन के जयघोष के बीच रथ का पूजन कर जुलूस का शुभारंभ किया गया। पुरुष श्वेत धोती-कुर्ता या पायजामा तथा महिलाएं केशरिया परिधान में शामिल हुए। जुलूस में सबसे आगे 18 ध्वजारोही घुड़सवार बालक, मंगल कलशधारी महिलाएं, फेंसी ड्रेस में शामिल नन्हें-मुन्ने बच्चे और मारवाड़ी परिधान में आए समाजबंधुओं, भजनों एवं गरबा मंडलियां के साथ ही सोलह श्रृंगार में सजी-धजी महिलाएं भी आकर्षण का केन्द्र बने रहे। महाराजा अग्रसेन तथा कुलदेवी महालक्ष्मी के जयघोष के बीच जैसे-जैसे यात्रा का काफिला आगे बढ़ता गया, मंचों से स्वागत की होड़ भी बढ़ती गई, लेकिन समिति की ओर से तैनात कार्यकर्ताओं ने कहीं भी यातायात अवरुद्ध नहीं होने दिया। 
            चिमनबाग मैदान पहुंचने पर महाराजा अग्रसेन के साथ महालक्ष्मी के दरबार की 1008 दीपों से महाआरती के पूर्व भगवान श्रीनाथजी को छप्पन भोग भी समर्पित किए गए। प्रारंभ में केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल, महामंत्री पवन सिंघानिया,  संयोजक जगदीश गोयल बाबाश्री, कोषाध्यक्ष प्रकाश मोमबत्ती, प्रमुख प्रभारी गणेश गोयल, पूर्व अध्यक्षों सर्वश्री राम ऐरन, पी.डी. अग्रवाल, कुलभूषण कुक्की, विष्णु बिंदल, संतोष गोयल, किशोर गोयल, संजय बांकड़ा, अरविंद बागड़ी, गोविंद सिंघल एवं राजेश बंसल ने सभी समाजबंधुओं की अगवानी कर उन्हें पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन की जयंती पर बधाई एवं शुभकामनाएं समर्पित की। यहां वाटर प्रूफ 70 हजार वर्गफुट में बने पांडाल में समाजबंधुओं के लिए स्नेहभोज एवं फलाहार की व्यवस्था की गई थी।  तीन हिस्सों में बनी इस भोजन शाला के साथ ही भजन संध्या के लिए भी अलग से मंच बनाया गया था।  जहां देर रात तक हजारों समाजबंधुओं ने मनोहारी भजनों का आनंद लिया। जुलूस के दौरान समूचे मार्ग की सफाई के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई थी। सबसे अंत में एक वाहन में सफाई के संसाधन एवं 12 सफाईकर्मी साथ चल रहे थे, जिन्होंने हाथोंहाथ जुलूस मार्ग की सफाई की । 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper