प्रॉपर्टी व्यवसाय पर गोली चला कर हत्या का प्रयास करने वाले गिरोह का सदस्य पुलिस थाना लसुडिया की गिरफ्त में

  • Share on :

•  फरियादी पर आरोपियों नें लाल मिर्च डालकर चलाई थी 03 गोलियाँ ।
•  सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर सूचना तथा तकनीकी साक्ष्य की मदद से 18 घंटे में पुलिस ने किया घटना का पर्दाफाश 
•  प्रापर्टी व्यवसाय तथा रुपयों के लेन देन के विवाद को लेकर आरोपी साथी ने हीं अपने अन्य साथियों साथ मिलकर दिया था घटना को अंजान ।
•  प्रकरण के मुख्य आरोपी तथा उसके अन्य साथियों की तलाश जारी ।

                       घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाँक 24.09.2025 को फरियादी मनोज पिता रामचरण नागर 50 वर्ष नि.एम.आर.3 महालक्ष्मीनगर इन्दौर नें बॉम्बे हास्पिटल मे इलाज के दौरान रिपोर्ट किया कि मैं 477 MR 03 महालक्ष्मी नगर इंदौर में परिवार के साथ निवास करता हूँ तथा प्रापर्टी का काम करता हूँ। मेरा सांई श्रृद्धा कॉलोनी में आफिस हैं जहाँ से मैं प्रापर्टी के कार्य देखता हूँ। आज दिनांक 24/9/25 को शाम करीब 06.30 बजे मैं अपने आफिस को बंद करके अपनी फार्च्यूनर गाडी से महालक्ष्मीनगर मेला ग्राउण्ड से होकर अपने घर जा रहा था। तभी अपोलो डीबी तरफ वाले रास्ते से राँग साईड से एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार से आयी और मेरी गाडी में सामने से टक्कर मार दी मैं गाडी रोक कर नीचे उत्तरा तो कार वाले ने अपनी कार का काँच चढ़ा लिया मैने उसकी कार के कॉच पर मुक्का मारा तभी कार में दूसरी तरफ से एक लड़के ने आकर मेरी आँखों में मिर्ची डाल दी जिससे मैं अपनी आँख मलने लगा इतने में एक शार्ट हाइट का लड़का हेलमेट पहने हुए आया और जान से मारने की नियत से उसने मुझे दो गोली मारी जो मेरे सीधे हाथ में मारी लगी फिर एक गोली मारी जो बाएँ हाथ में लगी मैं दौडकर सनसिटी कॉलोनी के गेट में घुसा तो उस लड़के ने सनसिटी के गेट के पास एक गोली मेरे पेट में मारी और वहाँ से भाग गया। वहाँ उपस्थित लोगों ने मुझे घायल अवस्था में बाम्बे हास्पिटल पहुँचाया। कार में सवार दो व्यक्ति तथा हेलमेट पहने व्यक्ति ने मेरे साथ घटना कारित की तथा हेलमेट पहने व्यक्ति ने मेरी जान लेने की नियत से मुझ पर तीन चार गोलियों चलायी है। यही मेरा कथन है। नोट-मजरुह के कथन अनुसार अपराध थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 1182/2025 धारा 109(1), 3(5) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
                  प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह एवं एडिशनल कमिश्नर पुलिस इन्दौर  अमित सिंह द्वारा पुलिस उपायुक्त जोन – 2 कुमार प्रतीक को निर्देशित किया गया था जिस पर से पुलिस उपायुक्त जोन 2, अति.पुलिस उपायुक्त  जोन – 2 एवं सहायक पुलिस आयुक्त  विजयनगर घटना स्थल पर उपस्थित हुये व अति.पुलिस उपायुक्त जोन – 2  अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर  आदित्य पटले के नेतृत्व में आरोपियो को पकडने के लिये एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया । 
             गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास स्थित सी.सी.टी.वी.फुटेज प्राप्त किये गये व मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि विनय उर्फ सोनू राठौर निवासी तपेश्वरी बाग कालोनी इन्दौर घटना स्थल पर घटना के समय उपस्थित था तथा संदेही के हाथ पर खून लगा हुआ था प्राप्त मुखबिर सूचना की वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुष्टी की गई तथा सी.सी.टी.वी.फुटेज व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी विनय राठौर उर्फ सोनू व उसके साथियों की तलाश पतारसी करते आरोपी का साथी अमन उर्फ पुष्पेन्द्र पिता केसरी सिंह राजपूत उम्र 19 साल नि. 885 रघुवंशी कालोनी माँगलिया इन्दौर को गिरफ्तार किया गया जिसनें बताया कि विनय उर्फ सोनू राठौर के कहने पर युवराज उर्फ राज बच्चा के साथ आरोपी अमन नें फरियादी की फार्चुनर कार के सामनें एक सफेद रंग की कार अड़ाकर फरियादी का रास्ता रोका फरियादी की ऑख में मिर्ची डाली थी इसके बाद प्रकरण के मुख्य आरोपी नें फरियादी को गोली मारी थी । प्रकरण में अन्य आरोपीगण की तलाश की जा रही है तथा आरोपी अमन उर्फ पुष्पेन्द्र ठाकुर से पूछताछ की जा रही है । फरार आरोपीगण गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा 10 - 10 हजार रुपए की इनाम उद्घोषणा की गई है ।

 गिरफ्तारशुदा आरोपी –
1.अमन उर्फ पुष्पेन्द्र पिता केसरी सिंह राजपूत नि.885 रघुवंशी कालोनी माँगलिया इन्दौर ।

 फरार आरोपीगण
1- विनय उर्फ सोनू राठौर पिता भूमि राज राठौर निवासी तपेश्वरी बाग खजराना इंदौर 
1- युवराज उर्फ राज बच्चा पिता दिनेश सोनगरा निवासी तपेश्वरी बाग खजुराना इंदौर

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper