तुलसीनगर तथा महालक्ष्मीनगर क्षेत्र से राह चलती महिलाओं के गले से चेन छीननें वाला शातिर आरोपी, पुलिस थाना लसूडिया की गिरफ्त में
आरोपी के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त होंडा स्कूटी व फ़रियादीगण से छीनी गई 2 चेन कीमती 2.75 लाख रुपये बरामद ।
पुनः घटना करने की फिराक में घूम रहा था आरोपी कि, पुलिस ने धरदबोचा ।
आरोपी ने तुलसीनगर में तथा महालक्ष्मीनगर में दो अलग-अलग जगह पर महिलाओं की चेन स्नेचिंग कर दिया था 02 वारदातों को अंजाम ।
इंदौर- पुलिस थाना लसूड़िया पर फरियादिया संध्या सिंह पति वरुण सिंह चौहान उम्र 44 साल नि. 505-ए तुलसीनगर इन्दौर ने रिपोर्ट किया कि दिनाँक 27.12.2025 को शाम 08.20 बजे करीब मैं खरीदारी करके वापस घर आ रही थी कि कालोनी में ही एक अज्ञात व्यक्ति स्कूटी सवार आया और मेरे गले में पहनी सोने की चेन छीनकर झपट्टा मार कर ले गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1625/2025 धारा 304(1) बी. एन. एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उपरोक्त प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के दिए निर्देशों के अनुक्रम में, अति. पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री अमित सिंह व पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री कुमार प्रतीक द्वारा उक्त घटना में पतारसी व शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अति. पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुडिया श्री तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास सी.सी.टी.वी फुटेज चेक किये गये। जिसको ट्रैक करते हुए आरोपी का पता लगाने के दौरान जानकारी मिली कि उपरोक्त बदमाश ने 31/12/2025 को महालक्ष्मी नगर में भी एक वृद्ध महिला के गले में पहनी चेन छीनी है, उक्त संबंध में महालक्ष्मी नगर स्थित फरियादिया शारदा पति मनोहर लाल मित्तल उम्र 67 वर्ष निवासी 06-ए महालक्ष्मीनगर इन्दौर से संपर्क किया जिन्होंने बताया कि वह वृद्धावस्था में है तथा थाने आकर रिपोर्ट करने में असमर्थ थे जिस पर से लसुड़िया पुलिस द्वारा वृध्द महिला के घर पर ही पहुंचकर फरियादिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी स्कूटी सवार के विरुद्ध अपराध क्रमांक 43/2026 धारा 304(2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा बड़ी ही लगन व मेहनत से घटनास्थल तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तथा संदेही का हुलिया प्राप्त किया गया।सीसीटीवी कैमरे चेक करने के दौरान ही उपरोक्त आरोपी पुनः घटना को अंजाम देने के लिए तुलसी नगर में घूम रहा था, जिसका औचक पुलिस से आमना सामना हो गया। पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उपरोक्त अपराधों में आरोपी अब्दुल जावेद खान उम्र 47 साल नि. कड़ाव घाट मच्छी बाजार पंढरीनाथ इन्दौर को गिरफ्तार कर आरोपी की निशादेही पर अपराध में प्रयुक्त लाल रंग की होंडा MP09UM2411 स्कूटी तथा फरियादिया संध्या सिंह चौहान की सोने की चेन किमती 1.5 लाख रुपये व फरियादिया शारदा मित्तल की सोने की चेन किमती 1.25 लाख रुपये विधिवत् मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त की गई।
आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है जिससे अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है
गिरफ्तारशुदा आरोपी- अब्दुल जावेद खान उम्र 47 साल नि. कड़ाव घाट मच्छी बाजार पंढरीनाथ इन्दौर
जप्तशुदा मश्रुका -
एक सोने की चैन वजन करीब 10 ग्राम किमती 1.5 लाख रुपये ।
एक सोने की चेन वजन करीब 8.8 ग्राम किमती 1.25 लाख रुपये
अपराध में प्रयुक्त होण्डा स्कूटी MP09UM2411 किमती 50 हजार रुपये
सराहनीय भूमिका
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लसुडिया निरीक्षक तारेश कुमार सोनी व उप निरीक्षक संजय बिश्नोई, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ,उप निरीक्षक महेश चौहान ,प्रधान आरक्षक नीरज रघुवंशी, प्रधान आरक्षक अजय प्रजापति ,प्रधान आरक्षक रवींद्र सिंह, प्रधान आरक्षक प्रणीत भदौरिया, आरक्षक हेमराज, आरक्षक आनंद जाट, आरक्षक दिनेश गुर्जर तथा साइबर सेल जोन 2 से आरक्षक प्रवीण तथा विनीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

