अवैध मादक पदार्थ की गतिविधियों  के विरुद्ध कार्यवाही में एमडी ड्रग्स के साथ 01 आरोपी, पुलिस थाना खजराना इंदौर की गिरफ्त में

  • Share on :

 आरोपी से 1,80,000 से अधिक मूल्य की 18 ग्राम से अधिक अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की जप्त।
 नशे की लत पूरी करने ओर जल्दी पैसे कमाने  की नियत से सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों में बेचता था। 
इंदौर शहर मे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एंव इनकी गतिविधियों  में संलिप्त अपराधियों पर नियत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। जिसके परिपेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह व  पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अमरेन्द्र सिंह,  सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मण्डलोई द्वारा  दिए निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना खजराना द्वारा अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया है।
 वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुक्रम में थाना खजराना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव के नेतृत्व में पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी कड़ी में थाना खजराना की टीम द्वारा संदेहियो की तलाश एवं पतारसी खजराना क्षेत्र के अलग–अलग स्थानो पर करते स्टार चौराहे के पास सर्विस रोड खजराना इंदौर पर  पहुंचे तो 01 संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा , जो पुलिस टीम को देखकर घबराकर भागने का प्रयास करने लगा, टीम द्वारा आरोपी की घेराबंदी कर धरदबोचा , जिनकी नियमानुसार तलाशी लेते आरोपी के पास से अवैध मादक पदार्थ एम डी ड्रग्स होना पाया गया ।
आरोपी का नाम,पता पूछने पर अपना नाम –
(1). मोहम्मद लियाकत  खान उम्र 45 साल निवासी तंजीम नगर खजराना इंदौर।
{आरोपी 12th तक पढ़ा लिखा है और कॉस्मेटिक की दुकान का कार्य करता है ।}
जप्तशुदा मशरूका – 
लगभग 1,80,000 मूल्य से अधिक का 18 ग्राम से अधिक का मादक पदार्थ एम डी ड्रग्स  होना पाया गया ।
जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ एम डी ड्रग्स का नशा करने का आदि है, नशे की लत पूरी करने एवं जल्दी और आसानी से अमीर बनने की नियत से ड्रग्स सप्लाई के काम को अंजाम देता था
उक्त प्रकरण में आरोपी के कब्जे से लगभग 18 ग्राम से अधिक का अवैध मादक पदार्थ एम डी ड्रग्स जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना खजराना में अपराध क्रमांक 20/26 धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हे। आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कर संलिप्तता के आधार पर अन्य साथी आरोपियों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जा रही हे ।
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उनि अनिल गौतम, संदीप पटेल, सउनि दिनेश सरगईया, प्रआर.मोहन पाटीदार, अनिल ओझा पंकज सांवरिया, आर. जबर सिंह धाकड़ एवं प्रदीप सूर्यवंशी की अहम  भूमिका रही।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper