संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज जी की जयंती पर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर किया गया संगोष्ठी का आयोजन

  • Share on :

इंदौर।12 फरवरी 2025।संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज जी की जयंती पर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर संगोष्ठी आयोजित की गई सर्वप्रथम सभी उपस्थित अतिथियों ने संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज एवं महापुरुषों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सत्यनारायण सत्तन जी ने कहा कि संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज जी के जीवन से हमें आने को महत्वपूर्ण शिक्षाएं मिलती है जैसे संत की कोई जाति नहीं होती समस्त समाज के आराध्य होते हैं उनकी शिक्षाओं को केवल एक दिन मनाने से काम नहीं चलेगा उनके बताए गए मार्ग को उनकी दी गई शिक्षा को आत्मसात करके हमें अपने प्रति दिन के जीवन में उतारना चाहिए संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज की तरह हमारे गुरु गोलवलकर जी ने भी उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए सभी को अपना माना और संगठन में छुआछूत को जगह नहीं दी
स्व.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, स्व.दीनदयाल उपाध्याय एवं स्व.अटल बिहारी जी ने भी संगठन में इस शिक्षा को आगे बढ़ाया जिसका पालन आज तक किया जा रहा है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज कहते थे कि मन चंगा तो कठौती में गंगा अगर हमारी आत्मा व विचार पवित्र है तो हमारे घर में ही मंदिर बन जाता है।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने कहा कि संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज द्वारा लिखे गए दोहे ,गीत एवं उनकी वाणी को सिख समाज के
ग्रंथों में भी बड़े सम्मान से जगह दी गई है वे एक महान संत थे उनके बताए गए मार्ग पर चलकर हम अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश जाटव, विधायक श्री गोलू शुक्ला पूर्व अध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता श्री गोपी कृष्णा नेम,सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया,श्री सूरज केरो, श्री जगमोहन वर्मा, श्री घनश्याम शेर, श्री दीपेंद्र सोलंकी, श्री रामदास गर्ग,श्रीमती मुद्रा शास्त्री,अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष श्री दिनेश वर्मा, श्री बबल देव,श्री सरबजीत गौड एवं अरुण पेंढारकर शाहिद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper