गोहद विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं की विशेष मीटिंग हुई आयोजित
ब्यूरो चीफ दिव्यानंद अर्गल
गोहद :- बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बहन कुमारी मायावती जी के जन्मदिन की तैयारी और गोहद विधानसभा की कमेटी और नगर कमेटी की विशेष मीटिंग आयोजित हुई इस अवसर पर पार्टी के जिला प्रभारी डॉ.सुनील पवैया मा.सुरेश भजैया जी जिला अध्यक्ष बसपा भिंड विधानसभा प्रभारी संजय जाटव जी विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव कुशवाहा जी गोहद नगर अध्यक्ष लालू मोहर जी और कांग्रेस से अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष बबलू खान जी ने कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली जिला अध्यक्ष जी ने उन्हें माला पहनकर पार्टी में उनका स्वागत किया इस अवसर पर जिला प्रभारी डॉक्टर सुनील पवैया ने गोहद विधानसभा कमेटी और नगर कमेटी से बहन कुमारी मायावती जी के जन्मदिन की तैयारी हेतु उनका जन्मदिन आर्थिक दिवस के रूप में मानना है उसके लिए दिशा निर्देश दिए और जिला अध्यक्ष श्री सुरेश भजैया जी ने भी कहा की पार्टी का संगठन मजबूत करें और बहन जी के जन्मदिन के लिए लोगों के घर-घर जाकर आर्थिक सहयोग इकट्ठा करें इस अवसर पर श्री बबलू खान ने भी अपनी बात रखी और उन्होंने कहा कि मैं अब आजीवन बहुवचन समाज पार्टी में रहकर काम करूंगा देश के अंदर अल्पसंख्यक समाज को सबसे ज्यादा धोखा कांग्रेस पार्टी ने दिया है और उनके हक अधिकारों को खत्म करने में कांग्रेस ज्यादा जिम्मेदार है इसलिए में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में काम करूंगा इस मौके पर मुन्नालाल फौजी जी ओमप्रकाश विमल वीरेंद्र जाटव विधानसभा उपाध्यक्ष पृथ्वीराज जाटव विधानसभा प्रभारी जयनारायण गोयल विधानसभा अध्यक्ष भिंड जितेंद्र विधानसभा उपाध्यक्ष संतोष जाटव ब्रह्मजीत नेताजी बालकृष्ण उचाड़िया जी वीरेंद्र बिजावर जी डॉ कैलाश जी उदयराज बरैया जी भगवान दास माहोर जी रूप सिंह अर्गल जी मौजूद रहे |

