बड़ी ही सुन्दर झांकी ढ़ोल और तासे के साथ निकले श्री बलाई पंच राधा कृष्ण मंदिर के डोल
इंदौर राधा कृष्ण मंदिर समिति के द्वारा डोल ग्यारस पर 70 वर्षों से निभा रहे हैं
अपनी परंपरा इस बार भी डोल ग्यारस का जुलूस बड़े ही धूमधाम से निकाला गया
खुशबू श्रीवास्तव
आयोजन अशोक मालवीय ने बताया कि हमारी परंपरागत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी का मनमोहन वाली शिव बारात की झांकी निकल रही है यह हमारा डोल का 52 व वर्ष है जिसे हम लोग बड़े धूमधाम से डोल निकाल रहे हैं आगे भी हमारी नई पीढ़ी इसी तरह धूमधाम से डोल निकाले यही हमारी मनोकामना है वही बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा शानदार प्रस्तुति भी दी गई सभी खलीफा द्वारा भव्य प्रदर्शन भी किया गया वाहि मंदिर राधा कृष्ण मंदिर समिति धर्मराज प्रधान पूर्व एसडीएम एवं संरक्षक,लीलाधर कुराडिया वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा, अनिल जी मालवीय कोषाध्यक्ष, सन्नी जुम्बे, युवा अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जी काका व्यवस्थापक,संयोजक अशोक मालवीय,समाज सेवी विजय चौहान,जयराज प्रधान,कुमार प्रधान,संजय चौहान, कैलाश मालवीय,बलाई महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार, पार्षद भावना सुंदर लाल चौधरी,
खलीफा मे कुलदीप प्रधान अखाड़े के खलीफा,अंतर सिंह जी प्रधान, चंद्रशेखर मालवीय,रमेश चंद्र मालवीय अन्य साथी गण भी इस जुलूस मे उपस्थित हुए।


