मिर्जापुर फिल्म में अभिषेक बनर्जी की वापसी
अमेजन प्राइम वीडियो की जबरदस्त हिट सीरीज 'मिर्जापुर' फैंस की फेवरेट रही है. इस सीरीज को अब फिल्म में तब्दील किया जा रहा है. इस बीच फैंस को जश्न मनाने का एक और कारण मिल गया है. एक्टर अभिषेक बनर्जी, जो 'कंपाउंडर' के अपने यादगार किरदार के लिए जाने जाते हैं, जल्द मिर्जापुर फिल्म में वापसी करने के लिए तैयार हैं. बड़े पर्दे पर किरदार को फिर से जीवंत करते हुए अभिषेक बनर्जी के चाहनेवाले इस खबर से बेहद खुश हैं. 'मिर्जापुर' मूवी पहले से ही देश भर में उत्साह पैदा कर रही है. 'मिर्जापुर' के सीजन 1 में कंपाउंडर के रूप में अभिषेक बनर्जी की परफॉरमेंस सीरीज की सबसे चर्चित चीजों में से एक रही थी. अपने गहरे, तीखे चित्रण के लिए जाने जाने वाले बनर्जी के किरदार ने दर्शकों की कल्पना पर कब्जा कर लिया था. इस भूमिका में उनकी वापसी ने फैंस को रोमांचित कर दिया है. सभी को इस रोल में एक्टर को देखने का इंतजार बेसब्री से है. इस घोषणा पर बात करते हुए, अभिषेक बनर्जी ने अपना उत्साह साझा किया, 'मैं मिर्जापुर मूवी में कंपाउंडर को वापस जीवंत करने के लिए अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं. यह किरदार मेरे करियर में एक मील का पत्थर रहा है और मेरे दिल के करीब है. कंपाउंडर की भूमिका निभाना कठिन था. और यह इतने गहरे स्तर पर प्रशंसकों के बीच गूंजता रहा. सच यह है कि मुझे फिर से उनके स्थान पर कदम रखने का मौका मिला - इस बार बड़े पर्दे के लिए - एक उत्साहजनक चुनौती और सम्मान की बात है.'
साभार आजतक