शव उठाने ट्रैक पर पहुंचे एएसआई और पायलट के साथ हादसा, ट्रेन से टकराकर हुए घायल, एएसआई का कटा हाथ

  • Share on :

दमोह। रविवार रात बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा और पायलट एक ट्रेन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में एएसआई का हाथ कट गया, उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया। वहीं पायलट का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि बांदकपुर के समीप करैया भदौली रेलवे स्टेशन के नजदीक दो युवकों की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई थी। जिनके शव उठाने एएसआई और पायलट गए हुए थे। जहां यह हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार सागर जिले के बंडा निवासी नीरज पिता सुख सिंह 23 और अभिषेक पिता कन्हैया लोधी 21 रविवार शाम मजदूरी करने भोपाल बिलासपुर ट्रेन से रायपुर जा रहे थे। बांदकपुर के समीप दोनों युवक ट्रेन से गिर गए और उनकी मौत हो गई। जिसकी अब सूचना पुलिस को दी गई। मृतकों के शव को आरपीएफ और जीआरपी पुलिस द्वारा तलाश किया जा रहा था। तभी हिंडोरिया थाना क्षेत्र के करैया भदौली के पास दोनों शव पुलिस को बरामद होने पर शव को उठाने के लिए बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा और डायल 100 पायलट यावर खान रेलवे ट्रेक पर पहुंचे। रात करीब 8 बजे यह दोनों किसी ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए 108 के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
साभार उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper