शिवपुरी में कार स्टंट कर रहे छात्रों पर कार्रवाई-VIDEO: 5 गाड़ियों पर 32 हजार का जुर्माना लगाया, ई-चालान जारी किया

  • Share on :

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

शिवपुरी में एक प्राइवेट स्कूल के कार्यक्रम के बाद कुछ छात्रों ने चलती कारों से खतरनाक स्टंट किए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में छात्र चलती कारों की खिड़कियों से बाहर निकलकर जानलेवा करतब नजर आए। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने यातायात प्रभारी रणवीर यादव को कार्रवाई के निर्देश दिए।

यातायात विभाग ने वीडियो की जांच कर पांच कारों की पहचान की। इनमें सतनवाडा सकलपुर के अर्जुन सिंह, शंकर कालोनी के दिव्यांश सोनी, लकी गार्डन के शान खान, मुढेनी के आर्यन सिंह और झांसी रोड के सुखपाल के वाहन शामिल थे। सभी वाहनों पर 6,500 रुपए का ई-चालान जारी किया गया, जिससे कुल जुर्माना 32,500 रुपए हुआ।

कड़ी कार्रवाई की जाएगी

यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अगर कोई वाहन चालक स्टंटबाजी या खतरनाक ड्राइविंग करते पाया गया, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper