बेतिया के पुलिस थाने में सिपाही ने साथी सिपाही के सीने में दाग दीं 11 गोलियां
पटना. बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में शनिवार रात सनसनीखेज वारदात सामने ...
साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. ऑस्कर विनिंग फिल्म पैरासाइट के एक्टर ली-सुन-क्युन का निधन हो गया है. बुधवार 27 दिसंबर को सियोल में एक्टर को मृत पाया गया. ली 48 साल के थे. उनकी मौत की खबर ने फैंस को शॉक कर दिया है. Reuters के मुताबिक, ली-सुन-क्युन एक पार्क में अपनी गाड़ी के अंदर बेहोशी की हालत में मिले थे. Yonhap न्यूज एजेंसी ने बताया कि 27 दिसंबर को ली को गाड़ी के अंदर मृत पाया गया था. ली की पत्नी को एक्टर के घर से निकलने के बाद एक नोट मिला था. उन्हें ये सुसाइड नोट की तरह लगा. फिर ली की पत्नी ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया. लोकल पुलिस को ऐसी आशंका है कि एक्टर ने सुसाइड किया है. हालांकि अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है.
साभार आज तक
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई