एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन पर एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप, US में हो सकती है उम्रकैद
फिल्म 'रॉकस्टार' में रणबीर कपूर संग नजर आने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है. नरगिस फाखरी की बहन पर एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क पुलिस ने नरगिस की बहन आलिया को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं, ये खबर सामने आते ही फैंस के बीच खलबली मच गई है. आखिर पूरा मामला क्या है? आइए जानते हैं. जानकारी के मुताबिक, नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ पैचअप करना चाहती थीं. लेकिन एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स (Edward Jacobs) ने उनके साथ दोबारा रिश्ते में आने से इनकार कर दिया था. इस बात पर गुस्साई नरगिस की बहन ने एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी करेंट गर्लफ्रेंड एटिएन की हत्या कर दी. इस पूरे मामले पर प्रॉसिक्यूटर का कहना है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस की बहन ने न्यूयॉर्क में एक्स बॉयफ्रेंड के घर के गैरेज में आग लगा दी. इस आग में उनके एक्स और उनकी गर्लफ्रेंड की मौत हो गई. इस वारदात के बाद पुलिस ने नरगिस की बहन को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर कर मामले की आगे की जांच कर रही है. क्वींस डिस्ट्रिक्ट की अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज ने एक प्रेस रिलीज में बताया है कि आलिया फाखरी पर फर्स्ट डिग्री मर्डर के चार काउंट के अलावा अन्य आरोप भी लगाए गए हैं. उन पर जमैका, क्वींस में स्थित अपने एक्स के घर के गैराज में जानबूझकर घातक आग लगाने का आरोप है, जिसमें उनके 35 साल के एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसकी 33 वर्षीय गर्लफ्रेंड अनास्तासिया एटिएन की मौत हुई है.
साभार आज तक