एक्ट्रेस शांति प्रिया ने ठुकराया सलमान खान के शो का ऑफर

  • Share on :

सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस 18 को लेकर इस वक्त काफी बज बना हुआ है। इस शो के प्रीमियर की डेट भी सामने आ चुकी है। हाल ही में शो का एक नया प्रोमो जारी किया गया, जिसमें सलमान ने कई हिंट दिए हैं। ऐसे में अब कंटेस्टेंट की संभावित सूची पर भी चर्चा जोरों पर शुरू हो गई है। एक तरफ जहां इस शो में आने वालों की लिस्ट सामने आ रही है। वहीं, एक कंटेस्टेंट ने शो में आने से साफ इनकार कर दिया। आइए जानते हैं कौन है वो?
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का धमाकेदार आगाज 6 अक्टूबर से होने वाली है। ऐसे में अब दर्शकों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। शो में आने को लेकर कई सितारों के नाम भी जुड़ चुके हैं। लेकिन कुछ स्टार्स ने वक्त रहते ही अपने शो से अपने हाथ खींच लिए हैं। कुछ ऐसा ही एक्ट्रेस शांति प्रिया ने भी किया है। बीते रोज शांति प्रिया का नाम शो में आने को लेकर काफी चर्चा में रहा, लेकिन अब खुद एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताया कि वो इस सीजन हिस्सा नहीं ले रही हैं। साथ ही वादा किया कि आपको निराश नहीं करूंगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper