अधिवक्ता विनोद कुमार द्विवेदी ने सड़क ट्राफिक एवम धार रोड स्थित भूमाफिया पे उठाए सवाल
आदित्य शर्मा
इंदौर। इंदौर जा एक और स्वच्छता में नंबर वन हे वही कई मामलों इंदौर की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। जहां एक और देखा जाए कि इंदौर में ट्रैफिक की समस्या मुख्य समस्या बनी हुई हे वही सड़को का भी हाल बेहाल होता जा रहा हे वही धार रोड स्थित कई भू माफिया ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपना स्वामित्व स्थापित कर लिया है
जब हमारे द्वारा अधिवक्ता से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि जो महापौर जी हे वो हमारी बिरादरी से वह भी एक अधिवक्ता हे परन्तु कही न कही इंदौर में विकाश की कमी देखी जा सकती हे देखा जाए तो आज इंदौर में कई अस्पताल चिकनगुनिया डेंगू के मरीजों से भरे पड़े हे वही इंदौर में सड़क और पार्किंग की समस्या अपने चरम पर हे एवं भूमाफिया सरकारी जमीन पर अपना आशियाना बना कर कालोनी काट रहे है।
-विनोद कुमार द्विवेदी अधिवक्ता