बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 10 हराया

  • Share on :

जयपुर। पंजाब ने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए दावा मजबूत कर लिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 219 रन बनाए थे। राजस्थान ने जवाब में 20 ओवर में सात विकेट पर 209 रन बनाए। राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल ने अर्धशतक जड़े, लेकिन पंजाब की टीम गेंदबाजों के दम पर वापसी करने में सफल रही। इस जीत के साथ ही पंजाब के 17 अंक हो गए हैं और वह प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद करीब पहुंच गई है। लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी और वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में ही 76 रनों की साझेदारी कर ली थी। हरप्रीत बरार ने वैभव को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा जो 15 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भी यशस्वी नहीं रुके और उन्होंने 24 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, पचासा लगाने के बाद ही वह अपना विकेट गंवा बैठे और 25 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी और वैभव ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी और तीन ओवर में ही राजस्थान ने 50 रन का आंकड़ा छू लिया था, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद राजस्थान की लय गड़बड़ा गई और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। संजू सैमसन 20 रन और रियान पराग 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला और अर्धशतक जड़ा, लेकिन बीच के ओवर में धीमी बल्लेबाजी से राजस्थान का जरूरी नेट रन रेट बढ़ा गया जिससे बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ा। 
राजस्थान को आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी, लेकिन मार्को यानसेन ने पहले जुरेल को आउट किया जो 31 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुए। इसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने हसरंगा को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। यानसेन के पास हैट्रिक लेने का मौका था, लेकिन वह इससे चूक गए। राजस्थान के लिए क्वेना मफाका दो गेंदों पर आठ रन और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे शुभम दुबे सात रन बनाकर नाबाद लौटे। पंजाब की ओर से हरप्रीत बरार ने तीन विकेट लिए, जबकि यानसेन और अजमातुल्लाह ओमरजई को दो-दो विकेट मिले।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper