अहिल्या पथ स्कीम : किसानों के विरोध के बाद नक्शे मंजूर करने पर लगी रोक हटी
इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण सुपर काॅरिडोर के समीप अहिल्या पथ स्कीम ला रहा है। इसमें 10 से अधिक गांवों की जमीनें आ रही हैं। इस योजना का किसान काफी विरोध जता रहे हैं। योजना की मंजूरी मिलते ही नगर तथा ग्राम निवेश विभाग ने क्षेत्र के जमीनों के नक्शे स्वीकृत करने पर रोक लगा दी थी, लेकिन रविवार को अवकाश के दिन रोक हटाने की घोषणा की गई। तर्क यह दिया गया कि योजना 1170.90 हेक्टेयर पर प्रस्तावित की गई है। योजना को अंतिम रूप देने के बाद नक्शों पर लगी रोक हटा दी गई है। इस विवादित योजना के खसरे लीक करने के आरोप भी लगे। इसके बाद इंदौर विकास प्राधिकरण की योजना शाखा के एक अफसर ने इस्तीफा भी दे दिया।
प्राधिकरण द्वारा अहिल्या पथ योजना के तहत 15 किलोमीटर लंबे एवं 75 मीटर चौड़े मार्ग का निर्माण प्रस्तावित है। प्राधिकरण ने इसके लिए मार्ग के आसपास पांच योजनाएं प्रस्तावित की हैं। इन योजनाओं में नैनोद, रिंजलाय, जंबूर्डी हप्सी, बुढ़ानिया, बड़ा बांगडदा, पालाखेड़ी, लिम्बोदागारी, भौंरासला, रेवती एवं बरदरी ग्राम की जमीनें शामिल हैं।
पूरे मार्ग निर्माण के लिए 1170.90 हेक्टेयर जमीन पर ही योजना प्रस्तावित की गई है। पहले योजना को अंतिम रूप नहीं दिया गया था। इस कारण क्षेत्र के नक्शे पास करने पर रोक लगाई गई थी, लेकिन अब स्कीम के आसपास की जमीन के नक्शे मंजूर हो सकेंगे।
साभार अमर उजाला