अहमदाबाद विमान हादसा: शिवपुरी में महाकाल सेना ने  दिवंगत आत्माओं शांति के लिए, दी गई श्रद्धांजलि -

  • Share on :

शिवपुरी से संवाददाता ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
धर्मनगरी शिवपुरी में वीर शहीद तात्या टोपे पर   अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. शिवपुरी: अहमदाबाद विमान हादसे में 265 लोगों के मरने की खबर है. इस हादसे में मारे गए लोगों को  13 मई को शिवपुरी के   राजेश्वरी रोड स्थित वीर शाहिद तात्या टोपे  पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए श्री महाकाल बाबा से से प्रार्थना की गई और विनती की गई कि इस दु:ख की घड़ी में श्री महाकाल बाबा उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करें.
 जन सेवक कुक्कू भैया ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया  वीर शाहिद तात्या टोपे  को पुष्प अर्पित कर अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. श्री महाकाल बाबा सभी आत्माओं को मोक्ष प्रदान करें. इसके अलावा महाकाल सेना के लोगो का कहना कि सरकार को इस मामले की विस्तृत जांच करनी चाहिए, ताकि दोबारा इस तरह की कोई घटना न हो बता दें कि  12 जून गुरुवार को एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान ने गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन टेक ऑफ के एक मिनट के अंदर ही विमान क्रैश हो गया है. विमान में 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे, जिसमें से 241 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति बच गया, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. एयर इंडिया का ये विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था.
विमान एक इमारत से टकराया था, इस वजह से 24 अन्य लोगों के मरने की खबर है. हादसे के वक्त बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी थे, जिनका भी निधन हो गया. विजय रूपाणी लंदन में अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे.

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper