आराध्या संग IIFA के लिए निकलीं ऐश्वर्या राय, बेटी की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर

  • Share on :

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा ही खबरों में छाई रहती हैं। ऐश्वर्या एक फेमस स्टार होने के साथ ही एक जिम्मेदार मां भी हैं। अक्सर देखा गया है कि ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या को हमेशा ही अपने साथ रखती हैं। वो जहां भी जाती हैं बेटी को साथ लेकर ही जाती हैं। ऐश्वर्या बुधवार को ही ‘पेरिस फैशन वीक 2024’से लौटी हैं और अब गुरुवार को फिर से अपनी बेटी के साथ IIFA के लिए निकल गई हैं। आराध्या लगभग हर इंटरनेशनल ट्रिप पर आराध्या अपनी मां के साथ होती हैं। ऐसे में ऐश्वर्या अपनी बेटी की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। हर किसी ने सोशल मीडिया पर आराध्या की पढ़ाई को लेकर सवाल किया। IIFA अवॉर्ड्स अबु धाबी में 27 से 29 सितंबर तक चलेगा। इस अवॉर्ड्स शो में शामिल होने के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपनी बेटी के साथ रवाना हो गईं हैं। बीते रोज ऐश्वर्या और आराध्या को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। वहीं, आराध्या ने ब्लू टॉप के साथ ब्लैक पैंट कैरी किया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper