लगातार फ्लॉप हो रही फिल्‍मों पर अक्षय कुमार बोले- अब कंटेंट पर और ज्यादा ध्यान दूंगा

  • Share on :

एक वक्त ऐसा था कि अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा रहता था। साल में तीन-चार फिल्में करते और सभी हिट हो जातीं। मगर बीते 4-5 सालों से एक्टर को शायद नजर लग गई। उनकी बढ़िया फिल्म भी फ्लॉप हो रही है। हालिया रिलीज 'सरफिरा' भी कुछ कमाल नहीं कर सकी। ये मूवी सूर्या की तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' का हिंदी रीमेक है, जिसके लिए एक्टर को तो नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। मगर अक्षय कुमार तो 100 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी से 12 दिन में 30 करोड़ नहीं कमा सके। इन सब पर अक्षय ने अब रिएक्ट किया है।
अक्षय कुमार ने 'फोर्ब्स इंडिया' को दिए इंटरव्यू में कहा है, 'हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून, पसीना और जुनून होता है। किसी भी फिल्म को असफल होते देखना, दिल तोड़ने वाला होता है। लेकिन आपको सकारात्मक पहलू देखना सीखना होगा। हर असफलता आपको सफलता के मायने सिखाती है और इसके लिए आपकी भूख को और भी बढ़ाती है। सौभाग्य से, मैंने अपने करियर में पहले ही इससे निपटना सीख लिया था। बेशक, यह आपको दुख पहुंचाता है और अफेक्ट करता है, लेकिन इससे फिल्म की किस्मत नहीं बदलेगी।'
साभार नवभारत टाइम्स 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper