माली में बंदूक की नोक पर पांच भारतीयों को उठा ले गए आतंकी
पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में जिहादियों का आतंक चरमसीमा पर पहंच गया है।...
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
नवनियुक्त भाजपा नगर महामंत्री श्री कैलाश पिपले जी का आज भव्य स्वागत श्री संजय अग्रवाल मुसाखेड़ी इन्दौर ( मंगल एंड ज्वेलर्स कम्पनी ) के सानिध्य में , ओर नितिन चंदेल ( एन.जी.एन डीजे साउंड ) के सानिध्य में भव्य स्वागत रखा गया , ढोल, ताशे,फूलमाला , ओर मिठाई वितरित की गई, स्वागत समारोह मुसाखेड़ी नई बस्ती में रखा गया , स्वागत समारोह में श्री संजय अग्रवाल, श्री नितिन चंदेल,श्री मनोहर ठाकुर , श्री निक्की कटारे, श्री संदीप सिसोदिया,श्री रवि चौधरी, श्री कमलेश अग्रवाल,श्री बालकृष्ण अग्रवाल,श्री पहलवान गोपाल सिंह कटारे, मास्टर श्री रमेश झिरवार, विकाश चंदेल,गर्व चंदेल शामिल रहे।
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई