अल्लू अर्जुन ने तोड़ा शाहरुख का रिकॉर्ड, 'पुष्पा 2' को हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग मिली

  • Share on :

तेलुगू इंडस्ट्री से आने वाले अल्लू अर्जुन, उत्तर भारत की हिंदी भाषी जनता में भी हमेशा से पॉपुलर थे. हिंदी डब फिल्मों से ऑडियंस में नाम कमाने वाले अर्जुन ने, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा 2021 में आई 'पुष्पा 1: द राइज' से दिखाया था.  अब इसके सीक्वल 'पुष्पा 2: द रूल' से अर्जुन ने हिंदी ऑडियंस में अपनी पावर साबित कर दी है. उनकी फिल्म 'पुष्पा 2' को हिंदी में उन सभी सुपरस्टार्स से बड़ी ओपनिंग मिली है, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार कहे जाते हैं.  अल्लू अर्जुन की फिल्म को हिंदी में जैसी एडवांस बुकिंग मिली थी उसी से दिखने लगा था कि ये हिंदी फिल्मों के टॉप ओपनिंग रिकॉर्ड्स को तगड़ा चैलेंज देने वाली है. मगर इस मास एंटरटेनर को हिंदी ऑडियंस से जो प्यार मिला है, उसने 'पुष्पा 2' को ऐतिहासिक फिल्म बना दिया है. गुरूवार को थिएटर्स में फिल्म रिलीज हुई और बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश जैसे पक्के हिंदी फिल्म मार्केट्स में फिल्म के शोज में ऐसी भीड़ रही जो बहुत सारे बॉलीवुड स्टार्स भी नहीं जुटा पाए हैं. ट्रेड रिपोर्ट्स के शुरूआती अनुमान कहते हैं कि 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 66 करोड़ से 68 करोड़ तक की रेंज में कलेक्शन किया है. फाइनल आंकड़े सामने आने पर फिल्म का हिंदी कलेक्शन 70 करोड़ के मार्क को छूता हुआ भी नजर आ सकता है. हिंदी में अभी तक सबसे बड़े ओपनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड शाहरुख खान की पिछले साल आई ब्लॉकबस्टर 'जवान' के नाम था. किंग खान की इस पैन इंडिया फिल्म ने हिंदी में 65.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. मगर 'पुष्पा 2'  की कमाई के अनुमान ही ये इशारा कर रहे हैं कि अल्लू अर्जुन ने शाहरुख का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली टॉप हिंदी फिल्में कुछ इस तरह हैं:
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper