मवेशियों को लेकर जंगल जा रही बुजुर्ग महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
शहडोल। शहडोल जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। घटना पपौंध थाना क्षेत्र के विजयसोता गांव की है। बुजुर्ग महिला अपने मवेशियों को लेकर जंगल चराने जा रही थी, तभी वह रेलवे ट्रैक पार करते समय दुर्घटना का शिकार हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है।
जिले के पपौंध थाना क्षेत्र की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला बेलबाई जायसवाल पति रामकरण 65 वर्ष निवासी खारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। बताया गया कि महिला अपने मवेशियों को लेकर गांव से जंगल की ओर जा रही थी, तभी विजयसोता रेलवे ट्रैक में वह एक मालगाड़ी की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मालगाड़ी के पायलट ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने पपौंध थाने में इसकी ख़बर दी थी।
साभार अमर उजाला