अंजिनी को मिली सलमान की 'सिकदंर'?
सलमान खान की फिल्म 'सिकदंर' चर्चा में बनी हुई है. सुपरस्टार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकियां मिल रही हैं. फिर भी एक्टर काम पर वापस लौट गए हैं. इस फिल्म में वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी काम कर रही हैं. फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' से डेब्यू करने के बाद अब अंजिनी सलमान खान संग काम कर रही हैं.
'बिन्नी एंड फैमिली' में अपने काम के लिए अंजिनी धवन को सराहना मिल रही है. इस फिल्म में यंग एक्ट्रेस ने पंकज कपूर और हिमानी शिवपुरी जैसे सीनियर एक्टर्स संग काम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही अंजिनी धवन ने सलमान खान की फिल्म 'सिकदंर' को साइन कर लिया था. अब इसे लेकर अंजिनी ने इंडिया टुडे/आजतक से खास बातचीत की है.
जब अंजिनी धवन से 'सिकंदर' को साइन करने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'क्या ऐसा है? मैंने साइन किया है?' इतना बोलकर एक्ट्रेस जोर से हंस पड़ीं. उन्होंने कहा कि वो ऐसे सवालों से बचने के लिए पूरी तैयारी करके आई हैं. इसके बाद 'बिन्नी एंड फैमिली' में उनकी परफॉरमेंस पर सवाल किया गया. अंजिनी से पूछा गया कि फिल्म में उनका काम देख परिवार का क्या रिएक्शन था. तो एक्ट्रेस ने बताया कि सभी बहुत इमोशनल हो गए थे.
साभार आज तक