अशोक ट्रैवल्स की बड़ी लापरवाही, ओवरलोडिंग के कारण हो सकता था बड़ा हादसा

  • Share on :

आज 16 अक्टूबर को सूरत से मंदसौर आ रही बस ओवरलोडिंग के कारण चलती बस में सस्पेंशन बलून फूटा। यात्रियों में भारी आक्रोश 
स्लीपर बस में ओवरलोडिंग और लोकल सवारियों से हुई बस खचाखच। बेहतर सर्विस के नाम पर यात्रियों से टिकट की भारी लूट। सूरत से मंदसौर आ रही बस बांसवाड़ा रोड घटीगारा बांसवाड़ा से करीब 30 किमी पहले ही चलती बस का बलून फूटा। यात्री होते रहे परेशान!
क्या ट्रैवल्स कंपनी को यात्रियों की जान की कोई परवाह नहीं? क्या इस तरह की लापरवाहियों का अंजाम यात्रियों को ही भुगतना पड़ेगा? क्या भारी टिकट लुट ऐसे ही होती रहेगी? अशोक ट्रैवल्स के लिए यातायात के कोई नियम नहीं?

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper