विश्व हिंदू परिषद–बजरंग दल की छवि धूमिल करने का प्रयास
मानसिंह राजावत के खिलाफ परदेशीपुरा थाने में दिया गया आवेदन
इंदौर। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की छवि को धूमिल करने के मामले में संगठन ने पुलिस प्रशासन से सख़्त कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार मानसिह राजावत नामक व्यक्ति आए दिन शहर की विभिन्न दुकानों और कार्यालयों में जाकर लोगों को डराने, धमकाने और वसूली जैसे कार्य कर रहा है। वह स्वयं को बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा बताकर संगठन के नाम का दुरुपयोग करता है।
इसी परिप्रेक्ष्य में बजरंग दल के जिला मंत्री अमित आर्य द्वारा परदेशीपुरा थाने में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदन में उल्लेख किया गया कि मानसिह राजावत का संगठन से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं है, बल्कि वह संगठन की आड़ लेकर अवैधानिक गतिविधियों को अंजाम देता है।
बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस से मांग की है कि राजावत पर तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि संगठन की साख को आंच न पहुंचे और आमजन को भी इस प्रकार के फर्जी व्यक्तियों से सतर्क किया जा सके। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति संगठन के नाम का गलत इस्तेमाल कर वसूली या धमकाने का प्रयास करे, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें।

