इंदौर में बजरंग दल की शौर्य यात्रा, गूंजा जय श्रीराम का नारा

  • Share on :

इंदौर के बजरंग दल जिला द्वारका अंतर्गत अहिल्या प्रखंड द्वारा भव्य शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा के माध्यम से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपने शौर्य, अनुशासन और संगठनात्मक शक्ति का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
शौर्य यात्रा में बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवा ध्वज के साथ शामिल हुए। जय श्रीराम और बजरंग बली के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय और राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। यात्रा का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम, धर्मरक्षा और सामाजिक एकता का संदेश देना रहा।
कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि बजरंग दल सदैव धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा के लिए समर्पित रहा है और आगे भी समाजहित में अपने दायित्वों का निर्वहन करता रहेगा।
शौर्य यात्रा को देखने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक भी सड़कों पर मौजूद रहे और जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। पूरे आयोजन में अनुशासन और शांति व्यवस्था बनी रही, जो बजरंग दल की संगठित कार्यशैली को दर्शाता है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper